Hindi News
›
Entertainment
›
shalin bhanot ex wife dalljiet kaur going to be marriage nikhil patel soon know about actress mehendi ceremony
{"_id":"64136b1398396a707101f9e3","slug":"shalin-bhanot-ex-wife-dalljiet-kaur-going-to-be-marriage-nikhil-patel-soon-know-about-actress-mehendi-ceremony-2023-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dalljiet Kaur Marriage: दलजीत कौर ने रचाई निखिल के नाम की मेहंदी, हथेली पर बयां की लाइफ स्टोरी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dalljiet Kaur Marriage: दलजीत कौर ने रचाई निखिल के नाम की मेहंदी, हथेली पर बयां की लाइफ स्टोरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Fri, 17 Mar 2023 12:46 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दलजीत कौर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे वह अपने दूल्हे निखिल के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे वह अपने दूल्हे निखिल के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। दलजीत की मेहंदी बेहद खास है, क्योंकि इस मेहंदी डिजाइन में उन्होंने अपनी और निखिल की कहानी बयां की है। एक्ट्रेस ने एक हाथ में अपनी और दूसरे हाथ में अपने होने वाले दूल्हे की स्टोरी बंया की है। उन्होंने बताया कि निखिल की स्टोरी तो ट्रेवलिंग पर शुरू और खत्म होती है। एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं काफी लक्की हूं,जो मुझे जिंदगी में दोबारा प्यार नसीब हुआ है।
सूट में बेहद खूबसूरत लगीं दलजीत
बता दें कि उनकी प्री-वेडिंग के फंक्शन का आयोजन उनके घर में ही किया गया है। घर को फूलों से सजाया गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दलजीत कौर निखिल के साथ दूसरी शादी रचाने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ शादी की थी,लेकिन दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों का एक बेटा है, जो तलाक के बाद दलजीत के साथ रहते हैं।
'निखिल की है दूसरी शादी'
जब एक्ट्रेस से उनके होने वाले पति निखिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निखिल यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह शादी के लिए विदेश शिफ्ट हो रही हैं। वहीं, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि निखिल की भी दूसरी शादी है। पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।