Hindi News
›
Entertainment
›
Raveena Tandon talks about her engagement with Akshay kumar and says she had forgotten when they got engaged
{"_id":"63e27c855779e83632479c76","slug":"raveena-tandon-talks-about-her-engagement-with-akshay-kumar-and-says-she-had-forgotten-when-they-got-engaged-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raveena Tandon: अक्षय कुमार संग सगाई पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, बोलीं- लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Raveena Tandon: अक्षय कुमार संग सगाई पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, बोलीं- लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 08 Feb 2023 06:55 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने और अक्षय कुमार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग आज भी उन्हें सगाई टूटने को लेकर याद करते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। रवीना ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आज भी रवीना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। रवीना टंडन को बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' कहा जाता है। रवीना टंडन के अभिनय के लोग आज भी दीवाने हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने और अक्षय कुमार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग आज भी उन्हें सगाई टूटने को लेकर याद करते हैं।
रवीना
- फोटो : social media
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक बातों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में रवीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी चीजें साझा कीं। यही नहीं, रवीना ने उस समय के बारे में बात किया जब वह अक्षय कुमार से कुछ समय के लिए जुड़ी थीं। दोनों ने फिल्म ‘मोहरा’ में एक साथ अभिनय किया और बाद में अपनी सगाई तोड़ दी। इस बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा, 'टूटी हुई सगाई से उनका नाम आज भी जुड़ा हुआ है और उन्हें समझ नहीं आता कि लोग आगे क्यों नहीं बढ़ सकते हैं।’
रवीना और अक्षय कुमार ने 1994 की हिट फिल्म ‘मोहरा' में एक साथ काम करने के बाद 1995 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था, लेकिन कुछ कारणों से कुछ समय बाद दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी थी। आज भी लोग रवीना को उनकी टूटी हुई सगाई को लेकर याद करते हैं, जबकि अभिनेत्री का कहना है कि वह आगे बढ़ गई हैं और लोगों को भी आगे बढ़ जाना चाहिए।
बता दें कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना को डेट करना शुरू किया था। बाद में दोनों ने 2001 में शादी कर ली थी। वहीं रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। रवीना की बेटी राशा को फैंस बहुत बार देख चुके हैं, लेकिन रवीना के बेटे रणबीर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। वहीं, अक्षय के बच्चों को अक्सर मीडिया में देखा जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।