Hindi News
›
Entertainment
›
Rapper Bunny faced trouble for using voice without permission of ex girlfriend Carliz de la Cruz filed a case
{"_id":"641a95fed8f0046186075f36","slug":"rapper-bunny-faced-trouble-for-using-voice-without-permission-of-ex-girlfriend-carliz-de-la-cruz-filed-a-case-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bad Bunny: बगैर इजाजत आवाज इस्तेमाल करना रैपर बनी को पड़ा भारी, एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगा 330 करोड़ का मुआवजा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bad Bunny: बगैर इजाजत आवाज इस्तेमाल करना रैपर बनी को पड़ा भारी, एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगा 330 करोड़ का मुआवजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में, रैपर बनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा कर दिया है। सिंगर और रैपर बनी के ऊपर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने केस किया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
हॉलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसी क्रम में एक नाम है रैपर बैड बनी का, जो अपने रैपिंग को लेकर काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में, रैपर बनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा कर दिया है। सिंगर और रैपर बनी के ऊपर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने केस किया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
कार्लिज ने बनी पर लगाया आरोप
हाल ही में, रैपर और सिंगर बनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने उन पर केस दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रैपर ने बगैर उनकी इजाजत के इनकी आवाज का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि बैड बनी की गर्लफ्रेंड का नाम कार्लिज डी ला क्रूज है। दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में अपना रास्ता अलग कर लिया था। काफी साल बाद अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर यह संगीन आरोप लगाए हैं।
गानों को यूट्यूब पर मिला लाखों में व्यूज
कार्लिज का कहना है कि बनी ने उनके साथ धोखा किया है और बिना उनसे पूछे अपने दो गानों में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया है। यह दोनों ही गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है। पहला गाना ‘पा टी’ को यूट्यूब पर 355 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, दूसरे गाने ‘डॉस मिल' को 60 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। दोनों ही गानों ने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
मुआवजा में मांगी यह रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बनी की गर्लफ्रेंड ने उनपर इल्जाम लगाया है कि वह उन दोनों ही गानों का इस्तेमाल रिकॉर्ड्स, प्रमोशन्स और ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए करते थे। इन सब में उन्होंने कभी कार्लिज से इजाजत नहीं ली थी। यही नहीं, कार्लिज ने उनसे मुआवजे के तौर पर 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 330 करोड़ रुपये मांगे हैं। बता दें, बैड बनी और कार्लिज ने अपने रिश्ते की शुरुआत साल 2011 में थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।