Hindi News
›
Entertainment
›
Nandamuri Balakrishna film Bhagavanth Kesari Teaser release on Actors Birthday Arjun Rampal in mass action dra
{"_id":"648423262501e829650ee04b","slug":"nandamuri-balakrishna-film-bhagavanth-kesari-teaser-release-on-actors-birthday-arjun-rampal-in-mass-action-dra-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhagavanth Kesari: नंदमुरी बालकृष्ण के जन्मदिन पर 'भगवंत केसरी' का टीजर रिलीज, एक्शन स्टंट करते दिखे अभिनेता","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bhagavanth Kesari: नंदमुरी बालकृष्ण के जन्मदिन पर 'भगवंत केसरी' का टीजर रिलीज, एक्शन स्टंट करते दिखे अभिनेता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:47 PM IST
टीजर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। पिछले दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था।
साउथ के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म भगवंत केसरी का टीजर लॉन्च किया गया है। यह फिल्म की टीम के साथ-साथ फैंस के लिए भी एक परफेक्ट ट्रीट है। टीजर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। पिछले दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था।
भगवंत केसरी का टीजर हुआ रिलीज
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी के हालिया रिलीज टीजर में अर्जुन रामपाल को एक शासक के रूप में दिखाया गया है, जो बालकृष्ण के साथ हॉर्न बजाता है, जिसका नाम नेलकोंडा भगवंत केसरी है। वीडियो स्लो-मोशन शॉट्स, पंच डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि नंदमुरी एक बार फिर अपनी ट्रेडमार्क फिल्म के साथ वापस आ गए हैं और फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं।
अनिल रविपुड़ी ने सेट से साझा की तस्वीरें
फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी ने ट्विटर बालकृष्ण के साथ सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा कीं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो बालकृष्ण। #भगवंस केसरी की शूटिंग के दौरान आपके साथ यह जर्नी इतनी यादगार है कि मैं इसे मैं याद बनाकर आगे के लिए रखना चाहता हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बेहतरीन चीजें आपसे सीखने को मिली।’
నటసింహం నందమూరి బాలకృష్ణ గారికి జన్మదిన శుభాకాంక్షలు 🤗 The journey with you during the shoot process of #BhagavanthKesari is so memorable which I cherish for the rest of my life sir, Learned many great things and humbled with your amazing treatment always❤️ #HappyBirthdayNBKpic.twitter.com/4xaze0x1l1
दशहरा के दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म टॉलीवुड में अर्जुन रामपाल की पहली फिल्म है। फिल्म में अर्जुन रामपाल के अलावा काजल अग्रवाल, श्री लीला एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया है। फिल्म का संगीत एस थमन द्वारा रचित है।यह फिल्म दशहरे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के टीजर आने के बाद फैंस अब नंदमुरी बालकृष्ण को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।