लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston

Murder Mystery 2 Review: कातिल की तलाश की बुझी बुझी सी कहानी, ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ में दर्शकों को मिला धोखा

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Fri, 31 Mar 2023 12:17 PM IST
सार

फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ भी ऐसा ही एक तुक्का है और ये निशाने पर तो बिल्कुल ही नहीं लगा है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको इसकी पहली कड़ी फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री’ देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये सीक्वल शुरू ही होती है पिछली फिल्म के सारांश से।

Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston
मर्डर मिस्ट्री 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
मर्डर मिस्ट्री 2
कलाकार
एडम सैंडलर , जेनिफर एनिस्टन , मार्क स्ट्रॉन्ग , मेलेन लॉरेंट , अदील अख्तर और कुहू वर्मा आदि
लेखक
जेम्स वेंडरबिल्ट
निर्देशक
जेरेमी गेयरलिक
निर्माता
एडम सैंडलर , जेनिफर एनिस्टन , ट्रिप विनसन , जेम्स डी स्टर्न , जेम्स वेंडरबिल्ट , ए जे डिक्स और एलेन कोवर्ट
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
31 मार्च 2023
रेटिंग
2/5

विस्तार

नेटफ्लिक्स हैरान है। परेशान है। भारत ही नहीं, अफ्रीका, अरब और दूसरे देशों में भी ग्राहक संख्या बढ़ाने का उस पर हर तरफ से दबाव है। और, दबाव ज्यादा हो तो अक्सर मेहनत से फुलाया गुब्बारा फूट ही जाता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों नेटफ्लिक्स के साथ हो रहा है अमेरिका के बाहर के बाजारों में। इन बाजारों के ग्राहकों की पसंद, नापसंद की नब्ज परखने वालों के बिना नेटफ्लिक्स प्रबंधन तीर और तुक्का दोनों मार रहा है। निशाने पर लग गया तो ठीक नहीं तो शेयरधारकों के लिए और झुनझुना तैयार हो ही जाएगा।

Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston
मर्डर मिस्ट्री 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जानी पहचानी सी कहानी का विस्तार
फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ भी ऐसा ही एक तुक्का है और ये निशाने पर तो बिल्कुल ही नहीं लगा है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको इसकी पहली कड़ी फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री’ देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये सीक्वल शुरू ही होती है पिछली फिल्म के सारांश से। फिर भी जिनको नहीं पता है, उनको बताना ठीक रहेगा कि फिल्म फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री’ में लोकप्रिय कलाकारों एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन ने निक और ऑड्री स्पिट्ज की भूमिका निभाई जो एक हत्या की तफ्तीश शुरू करते हैं तो फिर हत्याओं का ही सिलसिला शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- The Night Agent Review: व्हाइट हाउस के तलघर से निकली दिलचस्प जासूसी कहानी, बिंज वॉच के लिए परफेक्ट सीरीज

Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston
मर्डर मिस्ट्री 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
शादी, छम्मा छम्मा मर्डर
फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ का डीएनए भी यही हैं। बस इस बार फिल्म की शुरुआत छम्मा छम्मा से लेकर तमाम पंजाबी गानों और हिंदी फिल्मों में दिखने वाली रईसों की शादियों जैसे दृश्यों से होती है। निक और ऑड्री जब नामी जासूस बनने के लिए जरूरी इम्तिहान की तैयारी कर रहे होते हैं तो पिछली फिल्म में मिले महाराजा का उनको फोन आता है। दोनों को शादी के लिए फ्री की हेलीकॉप्टर यात्रा, फ्री के आईफोन और ढेर सारे भारतीय परिधान और एक अनजाने से द्वीप पर शानदार विला मिलती है। मेहंदी की रस्म के बाद बारात आनी है। हाथी मंडप में पहुंचता है लेकिन उसकी पीठ पर सवार तथाकथित दूल्हा महाराजा नहीं है। और, जो दूल्हा बनकर आया है, उसकी पीठ में किसी ने छुरा घोंप दिया। ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ शुरू हो चुकी है। निक और ऑड्री जितना रायता फैला सकते हैं, पूरी फिल्म में फैलाते रहते हैं लेकिन इसे समेटना न तो फिल्म के लेखक के वश में नजर आता है और न ही इसके निर्देशक के।

Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston
मर्डर मिस्ट्री 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बिना सस्पेंस की मर्डर मिस्ट्री
जेम्स वेंडरबिल्ट ने एक कॉमिक थ्रिलर के जो किरदार फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री’ में सोचे थे, वे बहुत जाने पहचाने और अपने आसपास के ही दिखते हैं। इन किरदारों को कमोबेश लोगों ने पसंद भी किया लेकिन फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ में इन किरदारों ने खुद को मिले इस प्यार को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। बजाय कहानी पर काम करने के फिल्म बनाने वालों ने इसे भव्य और आलीशान बनाने पर मेहनत ज्यादा की है। शुरू के 20 मिनट तक महाराजा की शादी में समय खर्च करने के बाद कहानी जब हत्या की तफ्तीश और महाराजा को अपहर्ताओं से छुड़ाने तक आती है, दर्शकों की रुचि ही फिल्म से खत्म होने लगती है। इसके बाद कहानी पेरिस तक आती है। साथ में एमआई 6 का एक पूर्व जासूस भी है। एक्शन, इमोशन और ड्रामा भी है लेकिन सस्पेंस अब कहानी में नहीं है।

Murder Mystery 2 Review by Pankaj Shukla Jeremy Garelick James Vanderbilt Adam Sandler Jennifer Aniston
मर्डर मिस्ट्री 2 - फोटो : सोशल मीडिया

कमजोर सी कॉमिक थ्रिलर
और, बिना कहानी के फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ बस आगे घिसटती सी जाती है, बिना सिर पैर की किसी फिल्म की तरह। एडम सैंडलर की कलाकारी के लोग दुनिया भर में मुरीद रहे हैं। मान्यवर टाइप शादी के लिए बनी शेरवानी में वह जंचते भी खूब हैं। जेनिफर एनिस्टन के पास खूबसूरत दिखने के अलावा बुद्धू बने रहने की भी जिम्मेदारी है। निक और ऑड्री के रूप में दोनों की आपसी कहासुनी हास्य पैदा कर पाने में विफल रहती है। दोनों के संवादों के आपसी तालमेल (ट्यूनिंग) में भी दिक्कत है। फिल्म के बाकी कलाकारों में महाराजा बने अदील अख्तर और उनकी बहन बनी कुहू वर्मा अपना प्रभाव छोड़ने की भरसक कोशिश करती हैं, पर उनकी हरकतों पर भी हंसी आती नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed