लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   Almost Pyaar with DJ Mohabbat Review in Hindi Anurag Kashyap Alaya F Vicky Kaushal Karan Mehta

Almost Pyaar with DJ Mohabbat Review: अनुराग बस विषय में ही है, निर्देशन से लापता दिखे कश्यप

Virendra Mishra वीरेंद्र मिश्र
Updated Fri, 03 Feb 2023 10:56 AM IST
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत
कलाकार
अलाया एफ , करण मेहता और विक्की कौशल
लेखक
अनुराग कश्यप
निर्देशक
अनुराग कश्यप
निर्माता
रंजन सिंह , अक्षय ठक्कर , ध्रुव जगासिया , कबीर आहूजा और अजय राय
रिलीज डेट
3 फरवरी 2023
रेटिंग
1.5/5

अनुराग कश्यप नाम से हाल ही में एक हिंदी फिल्म का एलान हुआ है तो समझ सकते हैं कि इस नाम में कितना वजन है। हिंदी सिनेमा के शौकीनों ने कभी उन्हें देसी ‘क्वैंटिन टैरिंटिनो’ तक मान लिया। उस दौर के फैन बॉय फिल्म पत्रकारों ने अनुराग के खूब अनुराग दिखाया और फिर ऐसा भी समय आया कि इनमें से अधिकतर फैनबॉय किसी न किसी प्रोडक्शन हाउस में नौकरी पा गए। इधर अनुराग वहीं बने रहे, हर फिल्म से उनको एक नई कसौटी पर कसने वालों के बीच। कुल मिलाकर लब्बोलुआब ये है कि वह अपनी चमक और दमक दोनों खोते जा रहे हैं। अनुराग कश्यप ने फिर एक बार एक ऐसी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' दर्शको के सामने परोस दी है जो विचार के मामले में कमाल लगती है लेकिन देखने बैठो तो इम्तियाज अली की कार्तिक आर्यन स्टारर ‘लव आजकल’ से भी गई बीती लगती है।

ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की कहानी दो कालखंडों में समांतर चलती है और दोनो जगह घटनाएं भी लगभग एक जैसी ही होती है। इन दो कहानियों की बीच की कड़ी बने है विक्की कौशल, जो फिल्म में डीजे मोहब्बत का किरदार निभा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के डलहौजी और ब्रिटेन के लंदन की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता फिल्म में दोहरी भूमिका में है। डलहौजी की कहानी अलाया एफ के किरदार अमृता और करण मेहता के किरदार याकूब के इर्द गिर्द घूमती है। लंदन की कहानी में अलाया एफ और करण मेहता के किरदार आयशा और हरमीत हैं। उलझते उलझते कहानी आगे बढ़ती है और मुद्दा लव जेहाद तक पहुंच जाता है। समझ ये नहीं आता कि अनुराग ने ये फिल्म लव जेहाद के मसले पर बनाई है या एक ऐसी मोहब्बत के बारे में जिसे समझने में वह खुद भी अब तक विफल ही रहे हैं। फिल्म में जिस तरह से अमृता कहती है, ‘हम क्या कर रहे हैं? बस भटक रहे हैं। हमारे पास कोई योजना नहीं है, कोई पैसा नहीं है, और कोई उद्देश्य नहीं है!’ कुछ कुछ वैसी ही ये फिल्म है।

ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' के ट्रेलर लांच पर फिल्म के लेखक, निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी में प्यार के मायने बदल गए हैं। हमारे जमाने में तो लड़का और लड़की खुल के एक दूसरे से बात करने में शर्माते थे लेकिन, अब जमाना बदल गया है। लड़के लड़कियां अब खुलकर अपने प्यार मोहब्बत के बारे में बातें करते हैं। यह फिल्म आज के परिवेश में बनाई है। जहां लड़के और लड़की को अपनी सोच के मुताबिक आगे बढ़ने का हक है। लेकिन सोच कितनी भी आधुनिक क्यों ना हो जाए, पारिवारिक मूल्यों की बात आज भी की जाती है। रिश्तों को ताक पर रखकर ना तो जिंदगी में लिया गया कोई फैसला ठीक होता है और ना ही प्यार परवान चढ़ता है।

ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू
ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
परफॉर्मेंस की बात करें तो अलाया एफ ने फिर एक बार कोशिश तो खूब की है लेकिन बात बनती नजर नहीं आई। 'जवानी जानेमन' और 'फ्रेडी' के बाद उनकी ये तीसरी फिल्म है जिसमें उनको मौका बड़ा मिला है लेकिन किरदार बहुत कमजोर। करण मेहता की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म में उन्होंने भी दोहरी भूमिका निभाई है। लेकिन किरदार एक भी वह ढंग से नहीं कर पाए। विक्की कौशल इस फिल्म में अनुराग कश्यप का ट्रंप कार्ड हैं लेकिन मामला जोकर जैसा हो जाता है, जिस पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने का जिम्मा है, वह कलाकार और उसका किरदार दोनों फिल्म की मदद नहीं करते। हां, फिल्म में अमित त्रिवेदी के संगीत निर्देशन में बने 'घनघोर कनेक्शन' और 'मोहब्बत से क्रांति' ही हैं जो पूरा समय सीट पर बैठे रहने की हिम्मत देते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;