मूवी रिव्यू- एलिटा: बैटल एंजेल
कलाकार – रोजा सालाजार, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, जेनेफिर कोनेली, महेरशाला अली आदि।
निर्देशक – रॉबर्ट रॉड्रिग्ज। पटकथा – जेम्स कैमरॉन, रॉबर्ट रॉड्रिग्ज, ए कालोग्रिडिस
रेटिंग – ***1/2 साढ़े तीन स्टार
किसी एक फिल्म की मेकिंग के दौरान लगने वाले समय पर जब भी भविष्य में चर्चा होगी तो टर्मिनेटर, टाइटैनिक और अवतार बनाने वाले जेम्स कैमरॉन की इस फिल्म का जिक्र भी जरूर आएगा। जापान के मशहूर क्रिएटर युकितो किशोरा के बनाए किरदार एलिटा पर फिल्म बनाने का फैसला कैमरॉन ने 19 साल पहले किया था।
जाहिर है पिछले दो दशक में सिनेमा को बनाने के तकनीक के साथ साथ कहानियां कहने का तरीका भी काफी कुछ बदल गया है लेकिन, एलिटा: बैटल एंजेल अपने स्पेशल इफेक्ट्स और मशीनों में जागती मानवीय संवेदनाओं के लिए हमेशा याद रखी जाएगी।
कलाकार – रोजा सालाजार, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, जेनेफिर कोनेली, महेरशाला अली आदि।
निर्देशक – रॉबर्ट रॉड्रिग्ज। पटकथा – जेम्स कैमरॉन, रॉबर्ट रॉड्रिग्ज, ए कालोग्रिडिस
रेटिंग – ***1/2 साढ़े तीन स्टार
किसी एक फिल्म की मेकिंग के दौरान लगने वाले समय पर जब भी भविष्य में चर्चा होगी तो टर्मिनेटर, टाइटैनिक और अवतार बनाने वाले जेम्स कैमरॉन की इस फिल्म का जिक्र भी जरूर आएगा। जापान के मशहूर क्रिएटर युकितो किशोरा के बनाए किरदार एलिटा पर फिल्म बनाने का फैसला कैमरॉन ने 19 साल पहले किया था।
जाहिर है पिछले दो दशक में सिनेमा को बनाने के तकनीक के साथ साथ कहानियां कहने का तरीका भी काफी कुछ बदल गया है लेकिन, एलिटा: बैटल एंजेल अपने स्पेशल इफेक्ट्स और मशीनों में जागती मानवीय संवेदनाओं के लिए हमेशा याद रखी जाएगी।