Hindi News
›
Entertainment
›
Maamannan audio launch Kamal Haasan and Sivakarthikeyan grace the event with Udhayanidhi Stalin and Keerthy
{"_id":"64799dd234d23c0e4302f2a5","slug":"maamannan-audio-launch-kamal-haasan-and-sivakarthikeyan-grace-the-event-with-udhayanidhi-stalin-and-keerthy-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maamannan: चेन्नई के भव्य समारोह में लॉन्च हुआ फिल्म 'मामनन' का ऑडियो, कमल हासन समेत इन सितारों ने बढ़ाई शोभा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Maamannan: चेन्नई के भव्य समारोह में लॉन्च हुआ फिल्म 'मामनन' का ऑडियो, कमल हासन समेत इन सितारों ने बढ़ाई शोभा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 02 Jun 2023 01:14 PM IST
फिल्म ‘मामनन’ एक आउट-एंड-आउट सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को उधयनिधि स्टालिन की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था।
साउथ सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन धीरे-धीरे फिर से फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' को मिली सफलता के बाद से ही कमल हासन लगातार फिल्मों की दुनिया में एक्टिव हैं। अभिनेता जहां एक तरफ फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं वह फिल्मों में नरेशन भी कर रहे हैं। अब कमल हासन ‘मामनन’ के ऑडियो लॉन्च में देखा गया है।
‘मामनन’ के ऑडियो रिलीज पर पहुंचे कमल हासन
फिल्म ‘मामनन’ एक आउट-एंड-आउट सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को उधयनिधि स्टालिन की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था। अब फिल्म के ऑडियो को भी रिलीज किया गया है, जिसमें कमल हासन ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
— Red Giant Movies (@RedGiantMovies_) June 1, 2023
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए
गौरतलब है कि इस इवेंट में ‘मामनन’ के कलाकारों और चालक दल के सदस्यों के अलावा तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे, जिनमें कमल हासन,शिवकार्तिकेयन और कई अन्य दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे। इस इवेंट में फहद फासिल को नहीं देखा गया, जो फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने दूसरे कामों की व्यस्तता के चलते इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। मेकर्स ने इस ऑडियो लॉन्च की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद कमल के फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
बता दें कि कमल हासन खुलकर अपने विचार साझा करने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता के अलावा वह राजनीति में लगातार सक्रिय हैं। पिछले साल उन्हें फिल्म विक्रम में देखा गया था। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर जबर्दस्त हिट साबित हुई थी। अब अभिनेता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। फैंस भी कमल की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।