Hindi News
›
Entertainment
›
KKK13 Rohit Shetty show will on air on june might replace shalin Bhanot Bekaboo as per media reports
{"_id":"64759ccf1857607e48009e98","slug":"kkk13-rohit-shetty-show-will-on-air-on-june-might-replace-shalin-bhanot-bekaboo-as-per-media-reports-2023-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Khatron Ke Khiladi 13: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन ऑनएयर होगा रोहित का शो? इस पॉपुलर सीरियल को करेगा रिप्लेस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Khatron Ke Khiladi 13: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन ऑनएयर होगा रोहित का शो? इस पॉपुलर सीरियल को करेगा रिप्लेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 30 May 2023 12:24 PM IST
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को खतरों का आमना सामना करते देखेंगे। यही नहीं, रोहित का यह शो कलर्स के रियलिटी शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पोजीशन पर रहता है।
‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन
- फोटो : सोशल मीडिया
रोहित शेट्टी का मशहूर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें दर्शक 14 लोकप्रिय हस्तियों को अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते देखेंगे। रोहित शेट्टी के नेतृत्व वाले शो में भाग लेने वाले निडर प्रतियोगियों का यह शो जल्द ही जून की इस तारीख को ऑन एयर होने वाला है।
टीवी पर जून में आएगा रोहित का शो
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को खतरों का आमना सामना करते देखेंगे। यही नहीं, रोहित का यह शो कलर्स के रियलिटी शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पोजीशन पर रहता है। इस बार इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है। इस शो से जुड़े सेलेब्स सोशल मीडिया पर आए दिन अपने अनुभव साझा करते रहते हैं।
शालीन के शो ‘बेकाबू’ को कर सकता है रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-13' 17 जून से टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो को दर्शक रात नौ बजे से देख सकेंगे। हालांकि, पहले यह खबर आ रही थी कि यह शो जुलाई से टीवी पर आएगा, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
खतरों के खिलाड़ी को नए स्लॉट में शिफ्ट किया जाएगा
खबर यह भी आ रही है कि इस शो के आने से शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले शो 'बेकाबू' को रिप्लेस किया जाएगा। शालीन भनोट के इस शो ने अब तक दर्शकों के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता बटोरी है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अगर एकता कपूर के इस शो की टीआरपी अच्छी रही तो शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को नए स्लॉट में शिफ्ट किया जाएगा। अब इस बात की पुष्टि मेकर्स ही कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।