Hindi News
›
Entertainment
›
Kamal Haasan predicted on OTT revolution says I saw it coming before anyone else but the industry disagreed
{"_id":"6474445d37eeb93b9305c650","slug":"kamal-haasan-predicted-on-ott-revolution-says-i-saw-it-coming-before-anyone-else-but-the-industry-disagreed-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kamal Haasan: 'पहले ही कर दी थी ओटीटी बूम की भविष्यवाणी', भारतीय सिनेमा को लेकर कमल हासन की दो टूक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kamal Haasan: 'पहले ही कर दी थी ओटीटी बूम की भविष्यवाणी', भारतीय सिनेमा को लेकर कमल हासन की दो टूक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 29 May 2023 11:53 AM IST
अब कमल ने कहा है कि उन्होंने भारत में ओटीटी बूम की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी और फिल्म निर्माताओं को डिजिटल स्पेस में काम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उस समय इंडस्ट्री उनसे असहमत थी।
साउथ सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन धीरे-धीरे फिर से फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' को मिली सफलता के बाद से ही कमल हासन लगातार फिल्मों की दुनिया में एक्टिव हैं। अभिनेता जहां एक तरफ फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं वह फिल्मों में नरेशन भी कर रहे हैं। अब कमल हासन का कहना है कि उन्होंने ओटीटी बूम की भविष्यवाणी की थी लेकिन उस समय इंडस्ट्री उनसे असहमत थी।
ओटीटी बूम की भविष्यवाणी की थी कमल हासन ने
साउथ के दिग्गज स्टार कमल हासन आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों कमल ने द केरल स्टोरी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने आपसे कहा था कि यह एक प्रोपेगेंडा वाली फिल्म है, जिसके मैं खिलाफ हूं। यह काफी नहीं है कि आप लोगों के रूप में सबसे नीचे केवल सच्ची कहानी लिखें। यह वास्तव में सच होना चाहिए और यह सच नहीं है।’
इंडस्ट्री ने नहीं मानी बात
अब कमल ने कहा है कि उन्होंने भारत में ओटीटी बूम की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी और फिल्म निर्माताओं को डिजिटल स्पेस में काम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उस समय इंडस्ट्री उनसे असहमत थी। किसी ने उनकी बातों को महत्व नहीं दिया था, लेकिन अब पूरी दुनिया ही उस दिशा में चल रही है। कमल ने कहा, ‘मैंने देखा कि ओटीटी हर किसी से बहुत पहले आ रहा है। मैंने सभी से कहा कि हमें इसमें शामिल होना है, लेकिन इंडस्ट्री मुझसे असहमत था, लेकिन अब हर कोई समझता है कि मैं क्या कहना चाह रहा था। अब भारतीय दर्शकों को इसका स्वाद मिल गया है।’
फिल्मों में दर्शक निभाते हैं अहम भूमिका
कमल ने आगे कहा, 'मैं छोटी फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन बच्चों की तरह जो बड़े होकर वास्तव में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। मैं भी इस तरह की छोटी फिल्में करके स्टार बना हूं, जिसने दर्शकों के बीच मुझे बड़ा बना दिया है। दर्शकों की पसंद किसी अवॉर्ड से कम नहीं होती है। ज्यूरी तो उन्हें बाद में सम्मान देती है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।