Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
singer selena gomez post about justin bieber wife hailey bieber after she receives death threat read here
{"_id":"641dfda93e6602aa5c04dd33","slug":"singer-selena-gomez-post-about-justin-bieber-wife-hailey-bieber-after-she-receives-death-threat-read-here-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Selena Gomez: जस्टिन बीबर की वाइफ हैली को मिला सेलेना गोमेज का सपोर्ट, बोलीं- मिल रही जान से मारने की धमकी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Selena Gomez: जस्टिन बीबर की वाइफ हैली को मिला सेलेना गोमेज का सपोर्ट, बोलीं- मिल रही जान से मारने की धमकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sat, 25 Mar 2023 01:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हॉलीवुड की मशहुर सिंगर सेलेना गोमेज ने हैली बीबर के सपोर्ट में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से उनके कथित चल रहे झगड़े के बीच उनसे नफरत न करने की अपील की है
हॉलीवुड की मशहुर सिंगर सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है। एक समय था, जब दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। दोनों की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। दोनों ने अपने रिश्ते को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन इसके बावजुद भी दोनों अलग हो गए।
हैली के सपोर्ट में किया पोस्ट
इसके बाद जस्टिन आगे बढ़ गए और हैली से उन्होंने शादी कर ली, लेकिन उनके फैंस उनके इस रिश्ते से खुश नहीं है। आज भी लोग हैली को कोसने से पीछे नहीं हटते हैं। लोगों के दिलों में उनके लिए नफरत इस हद तक बढ़ गई है कि अब उन्हें जाने से मारने की धमकी तक मिलने लगी है, जिसके बारे में हैली ने सेलेना बताया है और मामले की गंभीरता को समझते हुए सिंगर ने सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
मिल रही जान से मारने की धमकी
सेलेना गोमेज ने हैली बीबर के सपोर्ट में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से उनके कथित चल रहे झगड़े के बीच उनसे नफरत न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि हैली बीबर मेरे पास पहुंची और मुझे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां और ऐसी नफरत भरी निगेटिविटी मिल रही है। ये वो नहीं है, जिसके लिए मैं खड़ी हूं। किसी को भी नफरत या धमकी का एक्सपीरियंस नहीं होना चाहिए और मैं यह सब रोकना चाहती हूं।'
साल 2018 में रचाई शादी
बता दें कि जस्टिन बीबर ने साल 2018 में हैली बीबर से शादी की थी। वहीं, सेलेना ने निक जोनस को डेट किया था, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब निक जोनस बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं। इसके बाद सिंगर जस्टिन संग रिलेशनशिप में रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।