{"_id":"647ece8776df0662d80fc76b","slug":"netflix-series-bling-empire-star-anna-shay-passes-away-at-the-age-of-62-2023-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anna Shay: 'ब्लिंग एम्पायर' स्टार एना शे का निधन, 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Anna Shay: 'ब्लिंग एम्पायर' स्टार एना शे का निधन, 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 06 Jun 2023 11:47 AM IST
नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज ब्लिंग एम्पायर से मशहूर एना शे का निधन हो गया है। वह 62 साल की थीं। स्ट्रोक पड़ने से उनकी जान चली गई। उनके परिवार ने सीएनएन के साथ साझा किए गए एक बयान में इसकी पुष्टि की है।
परिवार की ओर से बयान में कहा गया, "दुखी मन से यह घोषणा करनी पड़ रही है कि एक प्यारी मां, दादी, करिश्माई सितारा और हमारे लिए धूप की सबसे चमकदार किरण, एना शे का निधन हो गया है। उन्होंने हमें जीवन के कई सबक सिखाए कि कैसे जिंदगी को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और बेहतर चीजों का आनंद लेना चाहिए। हमारे जीवन पर उनके प्रभाव को हमेशा याद किया जाएगा, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।' Alia Bhatt: लैंगिक समानता पर स्पीच देकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, यूजर्स बोले- क्या मस्त रट्टा मारा है
बता दें कि एना शे पहली बार 2021 में ब्लिंग एम्पायर में दिखाई दी थीं। यह तब था जब रियलिटी शो का प्रीमियर हुआ था। इसके बाद वह दूसरे और तीसरे सीजन में दिखाई दीं। देखते ही देखते वह लोगों की पसंदीदा बन गईं। एना अरबपति बिजनेसमैन एडवर्ड शे की इकलौती बेटी थीं। उनकी मां का नाम ऐ-सान था, जो आधी-जापानी और आधी-रूसी थीं। एना का जन्म और पालन-पोषण जापान में हुआ था। Sanjay Dutt: राजनीति थी संजय-सुनील के बीच विवाद की हड्डी? पिता के साथ मतभेद पर अभिनेता ने किया था यह खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।