Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
John Wick Chapter 4 Actor Keanu Reeves and director Chad Stahelski dedicate movies to the late Lance Reddick
{"_id":"6418489c5586e755f20e8908","slug":"john-wick-chapter-4-actor-keanu-reeves-and-director-chad-stahelski-dedicate-movies-to-the-late-lance-reddick-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"John Wick 4: 'जॉन विक 4' लांस रेडिक को समर्पित, कीनू रीव्स और निर्देशक ने दिवंगत स्टार को दिया सम्मान","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
John Wick 4: 'जॉन विक 4' लांस रेडिक को समर्पित, कीनू रीव्स और निर्देशक ने दिवंगत स्टार को दिया सम्मान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 20 Mar 2023 05:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जॉन विक: चैप्टर 4 के अभिनेता कीनू रीव्स और निर्देशक चाड स्टेल्स्की सहित दुनिया भर के प्रशंसक अपने सह-कलाकार लांस रेडिक के निधन का शोक मना रहे हैं। वहीं 'जॉन विक: चैप्टर 4' के निर्देशक ने इस फिल्म को लांस रेडिक को समर्पित किया है।
अभिनेता कीनू रीव्स 'बाबा यागा' के रूप में 'जॉन विक: चैप्टर 4' में अपनी भूमिका को फिर से दिखाने के लिए वापस आ गए हैं। बिलियन-डॉलर फ्रैंचाइजी का चौथा पार्ट 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अभिनेता लांस रेडिक का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ते पहले अभिनेता के निधन से उनके कोस्टार काफी दुखी हैं। इस फिल्म के अभिनेता कीनू रीव्स और निर्देशक चाड स्टेल्स्की सहित दुनिया भर के प्रशंसक अपने सह-कलाकार लांस रेडिक के निधन का शोक मना रहे हैं। वहीं 'जॉन विक: चैप्टर 4' के निर्देशक ने इस फिल्म को लांस रेडिक को समर्पित किया है।
इन भूमिकाओं के लिए आएंगे याद
जॉन विक की सभी चार फ्रेंचाइजी में लांस रेडिक ने कॉन्टिनेंटल होटल में एक दरबान चारोन का किरदार निभाया है। अपने समय के प्रसिद्ध अभिनेता रेडिक को उनके प्रशंसकों द्वारा द वायर, एंजेल हैस फॉलन और व्हाइट हाउस डाउन जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है।
लांस रेडिक को समर्पित की फिल्म
अपने प्रिय मित्र और को-स्टार की मृत्यु से निराश अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने कहा, 'हम अपने प्रिय मित्र और सहकर्मी लांस रेडिक के निधन से बहुत दुखी हैं। वह बेहतरीन कलाकार थे और उनके साथ काम करने में मजा आता था। हम उनकी पत्नी स्टेफनी, उनके बच्चों, परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम इस फिल्म को उन्हें समर्पित करते हैं। लांस हमें बहुत याद आएंगे।' फिल्मों में रेडिक के करीबी दोस्त विंस्टन की भूमिका निभाने वाले इयान मैकशेन ने कहा, 'लांस एक अद्भुत इंसान और एक अद्भुत को-स्टार थे। उनकी पत्नी स्टेफनी और उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'
क्या है कहानी
यह 'जॉन विक' का चौथा भाग है। इस नए चैप्टर में जॉन विक की दुनिया को एक अलग युग में प्रवेश करते हुए दिखाया जाएगा। वहीं इसमें 'बाबा यागा' अपने घातक युद्ध कौशल के साथ अपने दुश्मनों पर कहर बरपाते नजर आएंगे। फिल्म की हाल ही में हुई स्क्रीनिंग और समीक्षाओं के बाद दुनिया भर से इसे प्रभावशाली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिन्हें देखते हुए कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।