{"_id":"63e067d2e1928c032352c27f","slug":"grammys-2023-ricky-kej-bengaluru-based-composer-wins-third-grammy-award-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Grammys Awards 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर गूंजा भारत का नाम, रिकी केज को तीसरी बार मिला सम्मान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Grammys Awards 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर गूंजा भारत का नाम, रिकी केज को तीसरी बार मिला सम्मान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 06 Feb 2023 08:24 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ा दिया है। रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
रिकी केज, स्टीवर्ट कोपलैंड और हर्बर्ट वाल्टल
- फोटो : social media
साल 2023 के बहुप्रतीक्षित म्यूजिक अवॉर्ड कार्यक्रम ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत का परचम फहराया जा चुका है। दरअसल, बेंगलुरु के रहने वाले संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। रिकी को उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इस साल जीता था पहला अवॉर्ड
जाने-माने म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने पहली बार साल 2015 में अपनी एल्बम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए यह अवॉर्ड जीता था। 2015 में यह सम्मान हासिल करने के बाद रिकी ने एक बार फिर साल 2022 में एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' की कैटेगरी में स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ग्रैमी अवॉर्ड मिला था।
Shraddha Kapoor: 'रियल आईडी से आओ रणबीर कपूर', आलिया के पोस्ट पर श्रद्धा ने किया रणबीर को एक्सपोज
विज्ञापन
Indian music composer Ricky Kej bags 3rd Grammy award
"Just won my 3rd Grammy Award. Extremely grateful, am speechless! I dedicate this Award to India", tweets Ricky Kej
कौन हैं रिकी केज?
रिकी केज ने अपने अभी तक के करियर में संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर सहित कई प्रतिष्ठित जगहों पर प्रस्तुति दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकी ने दुनियाभर के 30 देशों में कुल 100 संगीत पुरस्कार जीते हैं। रिकी को उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट और यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। साल 2021 में रिलीज हुए उनके चर्चित एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' में नौ गाने और आठ म्यूजिक वीडियो शामिल हैं।
Pathaan: बायकॉट पठान पर सिद्धार्थ आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कुछ भी कहने या करने की जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- बधाई हो @rickykej एक और उपलब्धि के लिए। आपके आने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
कंगना रणौत ने दी बधाई
रिकी केज की सफलता पर हर भारतीय गद-गद है। बॉलीवुड में भी बहुत से सेलेब्स हैं, जो उनको बधाई दे रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत ने रिकी केज को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। वह लिखती हैं, 'बधाई हो सर।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।