Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Daniel Radcliffe harry potter actor expecting first child with girlfriend Erin darke her baby bump pics viral
{"_id":"6420740d152f160f630dab43","slug":"daniel-radcliffe-harry-potter-actor-expecting-first-child-with-girlfriend-erin-darke-her-baby-bump-pics-viral-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Daniel Radcliffe: हैरी पॉटर फेम डेनियल रेडक्लिफ के घर गूंजेंगी किलकारी, बेबी बंप के साथ दिखीं गर्लफ्रेंड एरिन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Daniel Radcliffe: हैरी पॉटर फेम डेनियल रेडक्लिफ के घर गूंजेंगी किलकारी, बेबी बंप के साथ दिखीं गर्लफ्रेंड एरिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sun, 26 Mar 2023 10:15 PM IST
सार
हैरी पॉटर के प्रशंसक अपने पसंदीदा स्टार डेनियल रेडक्लिफ के पिता बनने से बहुत खुश हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें एरिन का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
'हैरी पॉटर' के एक्टर डेनियल रेडक्लिफ जल्द ही पिता बनने वाले हैं। एक्टर की गर्लफ्रेंड एरिन डार्के प्रेग्नेंट हैं और कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में अब हैरी पॉटर के प्रशंसक अपने पसंदीदा स्टार डेनियल रेडक्लिफ के पिता बनने से बहुत खुश हैं। हाल ही में पैपराजी ने दोनों को स्पॉट किया। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें एरिन का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल
इस जोड़े को न्यूयॉर्क में टहलते हुए स्पॉट गया था और एरिन को बेबी बंप के साथ देखा गया था। ब्लैक टॉप और ब्लैक स्लैक्स के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कोट और ऑरेंज शूज में एरिन काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, डेनियल नीले और पीले रंग की ऊनी टोपी के साथ नीले रंग की जैकेट और काली पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे। ये तस्वीरें अभिनेता के फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गईं और कुछ ही समय में वायरल हो गईं।
इन तस्वीरों के वायरल होते ही अब सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। फैंस अभिनेता को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'छोटा हैरी पॉटर आने वाला है। बधाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये दोनों बेहद अमेजिंग पैरेंट्स बनेंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई।' एक और यूजर ने लिखा, 'इनके बच्चे बहुत ही खूबसूरत होंगे।' एक ने लिखा, 'इस खबर के बाद मैं बहुत खुश हूं। अब आपके बच्चे को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं हम।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हैरी पॉटर का बेटा या बेटी जल्द ही आने वाला है, आप दोनों को बधाइयां।'
एक्टर डेनियल और अभिनेत्री एरिन ड्रेक बीते 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2013 से दोनों रिलेशनशिप में हैं। जब दोनों फिल्म ‘किल योर डार्लिंग्स’ में काम कर रहे थे, तब वह एक दूसरे के करीब आए। डेनियल एरिन से पांच साल छोटे हैं। डेनियल की उम्र 33 साल है। वहीं, एरिन 38 साल की हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।