Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Chris Hemsworth After watching RRR Thor actor expresses his wish for working with Ram Charan and Jr NTR
{"_id":"648356046ecb900165007805","slug":"chris-hemsworth-after-watching-rrr-thor-actor-expresses-his-wish-for-working-with-ram-charan-and-jr-ntr-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chris Hemsworth: RRR के फैन हुए 'थॉर', क्रिस हेम्सवर्थ ने राम चरण और Jr NTR संग काम करने की जताई इच्छा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Chris Hemsworth: RRR के फैन हुए 'थॉर', क्रिस हेम्सवर्थ ने राम चरण और Jr NTR संग काम करने की जताई इच्छा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 09 Jun 2023 10:36 PM IST
'एक्सट्रैक्शन 2' की रिलीज के लिए तैयार क्रिस हेम्सवर्थ उन हॉलीवुड हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आरआरआर अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करने की इच्छा जताई है।
राम चरण, क्रिस हेम्सवर्थ, जूनियर एनटीआर
- फोटो : social media
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में 'थॉर' बन सबका दिल जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के फैंस भारत में भी भरपूर मात्रा में हैं। उनकी फिल्म देखना लोगों को बेहद पसंद है और इस समय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में क्रिस हेम्सवर्थ ने एक भारतीय मीडिया चैनल से बात करते हुए एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की प्रशंसा की। इतना ही नहीं वह हॉलीवुड की उन हस्तियों की सूची में भी शामिल हो गए जिन्होंने आरआरआर अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
क्रिस हेम्सवर्थ
- फोटो : ट्विटर
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में क्रिस हेम्सवर्थ ने कहा, 'अभी हाल ही में मैंने आरआरआर देखी। मुझे लगा कि फिल्म अविश्वसनीय थी। मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मुझे दोनों अभिनेताओं के नाम याद नहीं आ रहे हैं। वे लोग कमाल के थे। इसलिए अगर मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा अगर मुझे उनके साथ काम करने का कभी मौका मिला तो। वह बेहद शानदार होगा।' Filmy Wrap: 'गदर 2'-'ओएमजी 2' की होगी टक्कर और तय तारीख पर नहीं रिलीज होगी द वैक्सीन वॉर, पढ़ें फिल्मी खबरें
आरआरआर
- फोटो : सोशल मीडिया
क्रिस हेम्सवर्थ से पहले 'गार्डियन ऑफ गैलेक्सी' के डायरेक्टर और डीसी स्टूडियोज के को-चेयरमैन जेम्स गुन ने कहा था कि वह जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहते हैं। वह बोले थे, 'आरआरआर का लड़का कौन है जो इतना अच्छा है ... उसका नाम क्या है? सभी बाघों के पिंजरे से बाहर आने और सब कुछ के साथ? वह लड़का! मुझे किसी दिन उस लड़के के साथ काम करना अच्छा लगेगा। इतना अद्भुत, इतना अच्छा।' यहां तक कि आरआरआर से प्रभावित जेम्स कैमरून ने एसएस राजामौली से कहा कि अगर भारतीय निर्देशक कभी हॉलीवुड में काम करना चाहते हैं, तो वह उनकी मदद करेंगे।
आरआरआर
- फोटो : social media
'आरआरआर' पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ी है। एसएस राजामौली निर्देशित और राम चरण, जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर दोनों में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता। राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। Bollywood Actors: इन फिल्मों को करके आज भी पछताते हैं ये सितारे, कई बार कर चुके अपनी ही बुराई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।