Hindi News
›
Entertainment
›
Games of thrones Arya Stark aka Maisie Williams in mumbai enjoying indian breakfast and culture video goes vir
{"_id":"642534009f96181db205db14","slug":"games-of-thrones-arya-stark-aka-maisie-williams-in-mumbai-enjoying-indian-breakfast-and-culture-video-goes-vir-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maisie Williams: भारतीय रंग में रंगी नजर आई गेम्स ऑफ थ्रोन की मैसी विलियम्स, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Maisie Williams: भारतीय रंग में रंगी नजर आई गेम्स ऑफ थ्रोन की मैसी विलियम्स, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 30 Mar 2023 01:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गेम ऑफ थ्रोन्स की आर्या स्टार्क यानी हॉलीवुड एक्ट्रेस मैसी विलियम्स भारत में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में आर्या स्टार्क का किरदार निभाकर तारीफें बटोरने वाली अभिनेत्री मैसी विलियम्स इस समय भारत में हैं। वह मुंबई के एक होटल में ठहरी हैं, जहां से उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है। वह कमरे में भगवान कृष्ण की फोटो, सजावट और उन्हें मिले छोटे-छोटे गिफ्ट्स को देख काफी प्रभावित और बेहद खुश हुईं। इसके अलावा उन्होंने और भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसके जरिए ये देखा जा सकता है कि भारत में वो कैसा महसूस कर रही हैं और क्या कर रही हैं।
बता दें कि स्टार मैसी विलियम्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए है, जिसमें उन्होंने मुंबई में अपने होटल के कमरे का एक शेयर किया है और वो इंडियन डेकोरेशन देखकर हैरान रह गईं। इस क्लिप में वो बता रही हैं कि मुंबई में एक होटल रूम में हैं और पेटिंग व सजावट देखकर बेहद खुश हैं। उनके लिए वहां गिफ्ट्स भी मौजूद हैं। एक्ट्रेस के माथे पर टीका और गले में माला भी है।
मैसी विलियम्स
- फोटो : सोशल मीडिया
इस वीडियो में अभिनेत्री अपना कमरा दिखाती हैं। वह भगवान कृष्ण की तस्वीर की तरफ इशारा करती हैं, जो दीवार पर होती है। फिर अभनेत्री फर्श पर बनी फूलों की रंगोली दिखाती हैं। और कहती हैं, 'मैं अभी अभी मुंबई पहुंचीं हूं और मेरा दिमाग थोड़ा सा खराब हो रहा है।' फिर एक्ट्रेस डाइनिंग टेबल की तरफ जाती हैं और गिफ्ट्स दिखाती हैं। वो कहती हैं, 'बहुत सारे छोटे-छोटे गिफ्ट्स।' जिसे देख मैसी विलियम्स काफी उत्साहित हो जाती हैं।
बता दें, गेम ऑफ थ्रोन्स मैसी विलियम्स की डेब्यू सीरीज है. इसके जरिए ही उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया और पहली सीरीज ही काफी हिट रही। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2011 में आया था। वहीं अब तक इसके कुल 8 सीजन्स आ चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।