Hindi News
›
Entertainment
›
debina bonnerjee shares her Motherhood and Parenting Experience says breastfeeding is like achieving god
{"_id":"647af33bf2b3fe1a3408f187","slug":"debina-bonnerjee-shares-her-motherhood-and-parenting-experience-says-breastfeeding-is-like-achieving-god-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Debina Bonnerjee: 'ब्रेस्टफीडिंग ईश्वर को पाने जैसा है', देबीना बनर्जी ने साझा किया मदरहुड एक्सपीरियंस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Debina Bonnerjee: 'ब्रेस्टफीडिंग ईश्वर को पाने जैसा है', देबीना बनर्जी ने साझा किया मदरहुड एक्सपीरियंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 03 Jun 2023 01:32 PM IST
अब हाल ही में, देबीना ने अपने मदरहुड के बारे में बात की और बताया कि बच्चों की परवरिश करने में कितनी कठिनाईयां होती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेत्री ने क्या कहा है।
टीवी जगत की चर्चित अदाकारा देबीना बनर्जी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री दो बच्चों की मां बनी हैं। देबीना ने अपने बच्चों के जन्म के बाद से ही अभिनय की दुनिया से से दूरी बना ली है और सारा समय अपने परिवार को दे रही हैं। अब हाल ही में, देबीना ने अपने मदरहुड के बारे में बात की और बताया कि बच्चों की परवरिश करने में कितनी कठिनाईयां होती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेत्री ने क्या कहा है।
देबीना ने पेरेंटिंग के बारे में साझा किया अनुभव
देबीना ने हाल ही में, अपने घटते प्रेग्नेंसी हार्मोन और उन पर इसके प्रभावों के बारे में बताया। देबीना ने कहा, 'आप जानते हैं कि प्रेग्नेंसी का हार्मोन काफी सुंदर होता है, यह सिर्फ एक महिला के शरीर में बहुत कुछ करता है। हार्मोन बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव लाते हैं। स्किन में निखार आने से स्किन अच्छी हो जाती है। आपके बाल भी बेहतर, चमकदार और घने हो जाते हैं। दिविशा को जन्म देने के बाद, मैंने ब्रेस्टफीडिंग कराना शुरू कर दिया।'
अभिनेत्री ने ब्रेस्टफीडिंग के बताए फायदे
अपनी पेरेंटिंग पर बात करते हुए देबीना ने कहा, 'जब ब्रेस्टफीडिंग शुरू होती है, तो आपको लगता है वाह! आपको लगता है कि आपके शरीर में कुछ सुंदर हो रहा है, लेकिन फिर यह भयानक भी लगता है क्योंकि यह शुरुआत में बहुत दुखदायी होता है। बहुत दर्द होता है। मैंने कभी किसी से नहीं सुना कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान थी। आपको निप्पल में दर्द, बच्चे के काटने आदि की समस्या हो जाती है। एक साल तक यह करना एक बड़ी बात है।'
टीवी से किया करियर की शुरुआत
बता दें कि इन दिनों देबीना छोटे पर्दे से दूर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। एक्ट्रेस की बीमारी की खबर से फैंस की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि देबीना आहट, चिड़ियाघर, यम हैं हम, संतोषी मां समेत कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।