तेलुगु सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार नानी की नई फिल्म दशहरा ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म दासरा को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। फिल्म दासरा दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरी उतरी है। फिल्म दासरा का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने इसे नानी की सबसे शानदार फिल्म घोषित करते हुए कहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
फिल्म दशहरा को देखने के बाद एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, 'फिल्म दशहरा कमाल की फिल्म है लेकिन इसका क्लाइमैक्स उम्मीद से बढ़कर है। नानी की दशहरा बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देगी। इस फिल्म से नानी देशभर में फेमस हो जाएंगे।' तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या कमाल की फिल्म है... ओह भाई... मिस्टर नानी एकदम फायर हैं'।
लोगों ने ट्विटर पर थिएटर के अंदर की क्लिप शेयर करते हुए अपनी-अपनी फिलिंग्स शेयर की है। एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए थिएटर के अंदर का हाल दिखाया है। नानी की परफॉर्मेंस देख लोग अपनी सीट से उठने पर मजबूर हो गए हैं। साथ ही वह टिकट्स को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे थिएटर में टिकट हवा में उड़ती हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच दसरा को लेकर गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। जो भी फिल्म देख रहा है वो बस इसकी तारीफ ही कर रहा है।
बता दें कि, दशहरा फिल्म तेलुगु इंडस्ट्री की पैन इंडिया मूवी है, जिसे डेब्यूटांट डायरेक्टर श्रीकांत ने बनाया है। फिल्म की कहानी एकदम देसी है, जिस कारण दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दासरा के लिए नानी ने एकदम अलग लुक लिया है, जिसे देखकर दर्शक खुश हो उठे हैं।
यह भी पढ़ें: केआरके ने 'भोला' को बताया ढाई घंटे का टॉर्चर, बोले- अजय देवगन को माफी मांगनी चाहिए