Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Zwigato Movie Odisha Waives Entertainment Tax On Kapil Sharma Starrer Film Shooting in Bhubaneswar
{"_id":"641bdbbc2f5c0a0cd8016e53","slug":"zwigato-odisha-waives-entertainment-tax-on-kapil-sharma-starrer-movie-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zwigato: ओडिशा में कर मुक्त हुई कपिल शर्मा की ज्विगाटो, भुवनेश्वर में हुई है फिल्म की शूटिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zwigato: ओडिशा में कर मुक्त हुई कपिल शर्मा की ज्विगाटो, भुवनेश्वर में हुई है फिल्म की शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 23 Mar 2023 10:40 AM IST
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर चर्चा में हैं। अपने टीवी शो के जरिए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले कॉमेडी किंग बड़े पर्दे पर कमाल दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी है। हालांकि, ओडिशा में इस फिल्म के लिए खास तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने फिल्म के लिए एंटरटेनमेंट कर से छूट देने का एलान किया है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है।
युवाओं को मिलेंगे मौके
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को फिल्म के लिए मनोरंजन कर से छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीएमओ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'राज्य सरकार सक्रिय नीतियों के जरिए ओडिशा को फिल्मों की शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा दे रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे।'
Kangana Ranaut: इस तरह ‘तनु वेड्स मनु’ की हीरोइन बनीं कंगना रणौत, निर्माता विनोद बच्चन का दिलचस्प खुलासा
स्क्रीनिंग में शामिल हुए सीएम
बता दें कि सीएम नवीन पटनायक इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भी शामिल हुए, जिसमें निर्देशक नंदिता दास भी मौजूद रहीं। स्क्रीनिंग सीएम के आवास पर हुई। मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ की है। बता दें कि यह फिल्म शहरों में संघर्षपूर्ण जीवन गुजार रहे एक आम आदमी की कहानी है। फिल्म को लेकर सीएम ने कहा, 'उम्मीद है कि यह फिल्म सामाजिक बदलाव और मानवीय मूल्यों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने में सफल होगी।' आपको बता दें कि यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी कोविड महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है। इसके बाद वह एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। इस दौरान वह तमाम चुनौतियों से दो-चार होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।