Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
zara hatke zara bachke actress sara ali khan scolded mother amrita singh when she buy 1600 rs towel
{"_id":"6478522e03373a750809bb04","slug":"zara-hatke-zara-bachke-actress-sara-ali-khan-scolded-mother-amrita-singh-when-she-buy-1600-rs-towel-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: जब तौलिए का दाम सुन सारा अली ने मां अमृता सिंह को लगाई थी डांट, कपिल के शो में हुआ खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sara Ali Khan: जब तौलिए का दाम सुन सारा अली ने मां अमृता सिंह को लगाई थी डांट, कपिल के शो में हुआ खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 01 Jun 2023 01:40 PM IST
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म कल यानि 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके पहले दोनों सितारे कपिल शर्मा के शो में पहुंचे और वहां खूब बातें हुईं। इस दौरान विक्की कौशल ने अपनी शादी पर खुलकर बात की लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
सारा अली खान इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस फिल्म के लिए वह कभी कलकत्ता जाती हैं, तो कभी लखनऊ की सड़कों पर घूमती हुई नजर आती हैं। कभी वह भिंडी रोटी खाती नजर आती हैं तो कभी भंडारे का प्रसाद। विक्की और सारा अली हर तरह से इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसी सिलसिले में वह कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं और वहां कई मुद्दों पर खुलकर बात हुई साथ ही सारा ने खुलासा किया एक बार उन्होंने अपनी मां को डांट लगाई थी।
2 जून को रिलीज हो रही फिल्म
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म कल यानि 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके पहले दोनों सितारे कपिल शर्मा के शो में पहुंचे और वहां खूब बातें हुईं। इस दौरान विक्की कौशल ने अपनी शादी पर खुलकर बात की लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। इस दौरान कपिल ने विक्की कौशल से पूछा कि पाजी ये क्या हो रहा है, पिछली कुछ फिल्मों में आप शादीशुदा होते हैं, लेकिन मार खूब खाते हैं। तो विक्की ने कहा कि पिछली फिल्म में भी मार खा रहा था, इसमें भी खा रहा हूं, शुक्र है असल जिंदगी में ऐसा नहीं है।
सारा ने मां को लगाई डांट
विक्की कौशल ने सारा अली के बारे में कहा कि एकबार वह अपनी मां अमृता सिंह को डांट रही थीं। मैंने पूछा कि क्या हो गया तो कहती है कि मम्मी को अक्ल नहीं है 1600 का तौलिया ले आईं। इसपर सारा अली ने कहा कि वैनिटी वैन में 2-3 तौलिए मुफ्त में टंगे रहते हैं। उनमें से यूज कर लो, 1600 का तौलिया कौन खरीदता है। इसपर कपिल उनकी जमकर टांग खींचते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।