Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Zakir Khan asks Hindi filmmakers to trust dialogue writers says Do not force to just translate the script
{"_id":"647aea336dc56a906d0bb8bd","slug":"zakir-khan-asks-hindi-filmmakers-to-trust-dialogue-writers-says-do-not-force-to-just-translate-the-script-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Zakir Khan: 'हर शब्द का अनुवाद करवाने की जरूरत नहीं है', जाकिर खान ने फिल्म निर्माताओं को दी हिदायत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zakir Khan: 'हर शब्द का अनुवाद करवाने की जरूरत नहीं है', जाकिर खान ने फिल्म निर्माताओं को दी हिदायत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 03 Jun 2023 12:59 PM IST
अभिनेता ने हाल ही में, सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं से अनुरोध किया कि वह संवाद लेखकों को अंग्रेजी भाषा हिंदी का अनुवाद करने के लिए कहने के बजाय अपना काम करने दें।
कॉमेडियन-एक्टर जाकिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक उन्हें उनकी यूनिक कॉमेडी की वजह से पहचाना जाता है। जाकिर आए दिन चल रहे अहम मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर जाकिर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता ने हाल ही में, सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं से अनुरोध किया कि वह संवाद लेखकों को अंग्रेजी भाषा हिंदी का अनुवाद करने के लिए कहने के बजाय अपना काम करने दें।
जाकिर खान ने फिल्म निर्माताओं से किया अनुरोध
जाकिर खान अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जान जाते हैं। फैंस को जाकिर की कॉमेडी के साथ-साथ उनकी बातें भी काफी अच्छी लगती है। जाकिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्रिय फिल्म निर्माताओं, जब आप डायलॉग राइटर हायर करें तो उन्हें लिखने दें। केवल अनुवाद करने के लिए बाध्य न करें। एक अंग्रेजी अभिव्यक्ति "इंग्लिश फू * किंग एक्सप्रेशन" है, जिसका हिंदी में शब्द से शब्द अनुवाद नहीं किया जा सकता है।
संवाद लेखकों को दी यह हिदायत
यही नहीं, कॉमेडियन ने फिल्म निर्माताओं से आराम करने के लिए कहा क्योंकि हिंदी बोलने वाले लोग अंग्रेजी के कुछ भाव भी समझते हैं और आमतौर पर हिंदी बोलते समय उनका इस्तेमाल भी करते हैं। उन्होंने कहा, “साथ ही हिंदी बोलने वाले लोग बहुत सारे शब्द अंग्रेजी में बोल लेते हैं। तोह दोस्त आराम करो! हर शब्द का अनुवाद करवाने की जरूरत नहीं है।
इस वेब सीरीज में आए थे नजर
आपको बता दें कि जाकिर की असली पहचान स्टैंड-अप कॉमेडी की वजह से है। वह देश सहित विदेशों में भी कई शोज कर चुके हैं। दूसरे देशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जब भी वह किसी अन्य देश में शो करते हैं तो शो की टिकट तुरंत बिक जाती हैं। इसके अलावा वह एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। अब तक वह दो वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। अमेजन प्राइम पर उनकी वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' काफी हिट हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।