Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
zaira wasim reweets in support of women who is eating in niqab know the reaction of dangal girl
{"_id":"64743e9bcaec5e27f8069977","slug":"zaira-wasim-reweets-in-support-of-women-who-is-eating-in-niqab-know-the-reaction-of-dangal-girl-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zaira Wasim: नकाब पहनकर खाना खाती लड़की के सपोर्ट में आईं दंगल गर्ल, कहा- यह हम आपके लिए नहीं करते","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zaira Wasim: नकाब पहनकर खाना खाती लड़की के सपोर्ट में आईं दंगल गर्ल, कहा- यह हम आपके लिए नहीं करते
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 29 May 2023 11:27 AM IST
जायरा वसीम दंगल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। वह भले ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हों लेकिन कई मुद्दों पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं। वह कई बार हिजाब को लेकर अपनी बात रख चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एकबार फिर से हिजाब को लेकर अपनी बात रखी है। दरअसल इस वक्त जायरा वसीम उस पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने खाना खाने के दौरान नकाब पहनने को लेकर अपनी चॉइस पर कुछ तीखी बातें कही हैं। इस पोस्ट में जायरा ने नकाब पहनकर खाना खाने को अपनी च्वाइस बताया है।
क्या बोलीं जायरा वसीम
दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की एक हाथ से नकाब पकड़े है और दूसरे हाथ से खाना खा रही है। इस फोटो पर एक शख्स ने कैप्शन लिखा- क्या यह एक ह्यूमन बींग की च्वाइस है? जायरा वसीम ने इस सवाल का बड़ा ही तीखा जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की। मैंने भी बिल्कुल इसी तरह से खाना खाया। यह साफ तौर पर मेरी अपनी चॉइस थी। जबकि मेरे चारों ओर सभी लोग मुझे घूर रहे थे कि मैं अपना नकाब हटाऊंगी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। यह हम आपके लिए नहीं करते, इससे डील करना सीखिए।'
Just attended a wedding. Ate exactly like this. Purely my choice. Even when everyone around me kept nagging me that I take the niqab off. I didn’t.
लोगों ने किया समर्थन
जायरा के कई फॉलोवर्स ने इस बात पर उनका समर्थन किया है। जायरा के फॉलोअर्स ने उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। एक ने कहा है- डील विद इट, बिल्कुल सही, आपका जवाब बहुत पसंद आया। एक अन्य यूजर ने कहा- आप बेस्ट हो, अल्लाह आप जैसी दूसरी बहनों को भी हिदायत दे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।