Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
YRF is going to create a massive set for Salman Khan and Shah Rukh Khan sequence in film Tiger 3
{"_id":"641aae7d46c1f466c707ec66","slug":"yrf-is-going-to-create-a-massive-set-for-salman-khan-and-shah-rukh-khan-sequence-in-film-tiger-3-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tiger 3: टाइगर 3 में सलमान-शाहरुख के सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने बनाया भव्य सेट, एक्शन सीन करते नजर आएंगे एक्टर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tiger 3: टाइगर 3 में सलमान-शाहरुख के सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने बनाया भव्य सेट, एक्शन सीन करते नजर आएंगे एक्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 22 Mar 2023 01:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘पठान’ में सलमान के कैमियो के बाद शाहरुख ‘टाइगर 3’ में भी एक कैमियो रोल करने वाले हैं, जिसके लिए किंग खान ने अभी तक उस शेड्यूल की शूटिंग शुरू नहीं की है।
बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का फैंस का सबसे बड़ा सपना होता है। इंडस्ट्री में इस जय-वीरू की जोड़ी काफी मुश्किल से ही देखने को मिलती है। हालांकि, दोनों को कई बार ऑफ-स्क्रीन एक साथ देखा गया है, लेकिन ‘पठान’ में उनका हालिया ऑनस्क्रीन ब्रोमांस फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं था। अब खबर आ रही है कि ‘टाइगर 3’ में भी सलमान-शाहरुख के सीन के लिए मेकर्स एक बड़ा सेट बना रहे हैं।
टाइगर 3 में नजर आएंगे किंग खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘पठान’ में सलमान के कैमियो के बाद शाहरुख ‘टाइगर 3’ में भी एक कैमियो रोल करने वाले हैं, जिसके लिए किंग खान ने अभी तक उस शेड्यूल की शूटिंग शुरू नहीं की है। ‘टाइगर 3’ मशहूर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
जय-वीरू की जोड़ी मचाएगी धमाल
खबरों की मानें तो ‘टाइगर 3’ में सलमान और शाहरुख फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगे। यही नहीं, निर्देशक मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा ने इसे फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट बनाने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाईआरएफ ने इस सीन पर काम करना शुरू कर दिया है। इस सीन को शूट करने में लगभग 45 दिन लगेंगे, जिसमें सलमान और शाहरुख एक्शन करते नजर आएंगे।
Tiger. Ready. To. Roar. Again. In cinemas on Eid 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you on 21st April 2023. pic.twitter.com/1TbuFMfMdr
फैंस को फिल्म का है इंतजार
आपको बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सुपर स्पाई जोया के रूप में कटरीना कैफ और खलनायक के रूप में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी है। भाई जान की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े और शहनाज गिल मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।