असीमित लेख पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'ये जवानी है दीवानी' ने 31 मई 2023 को अपनी रिलीज के 10 वर्ष पूरे कर लिए। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बीते दिन खुलासा किया कि यह उनके अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों से एक है। कल 'ये जवानी है दीवानी' ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा था, क्योंकि फैंस ने इससे जुड़े तमाम पोस्ट साझा किए थे। वहीं, अब एक तस्वीर इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, जिसमें फिल्म की टीम एक साथ नजर आ रही है। पिक्चर को देख साफ हो रहा है कि दसवीं वर्षगांठ पर पूरी टीम सेलिब्रेशन के लिए साथ आई थी।
दीपिका पादुकोण और अयान मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा की हैं। दीपिका के जरिए पोस्ट किए गए फोटो में उन्हें 'ये जवानी है दीवानी' के को-स्टार्स के साथ पोज देते देखा जा रहा है। वहीं, कैप्शन में एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ा एक डायलॉग लिखा है, जो है, 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती है, एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे-नैना तलवार।' तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान दीपिका और रणबीर की बॉन्डिंग खींच रही है, दोनों एक-दूजे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'इसका सीक्वल बनना चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'ये जवानी है दीवानी 2 कब आ रहा है।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं, 'ये री-यूनियन दिल जीतने वाला है।'
Zara Hatke Zara Bachke Prediction: 'द केरल स्टोरी' को पीछे छोड़ेगी 'जरा हटके जरा बचके'? पहले दिन होगी इतनी कमाई
धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित, 'ये जवानी है दीवानी' बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही और फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। 'बचना ऐ हसीनों' के बाद यह रणबीर और दीपिका की एक साथ दूसरी फिल्म थी और प्रशंसकों ने उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया था। कहानी बन्नी और नैना के इर्द-गिर्द घूमती ,है जो एक ट्रेकिंग यात्रा के दौरान मिलते हैं और बाद में प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन इसे व्यक्त करने से बचते हैं। वे जल्द ही अलग हो जाते हैं लेकिन एक दोस्त की शादी में एक सुखद अंत के साथ फिर से मिलते हैं।
Next Article
Please wait...
Please wait...
Followed