Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Yash Raj Films The Railway Men Actor Babil Reaction on question if he would recreate any of Irrfan Khan films
{"_id":"647436fd2e554a90d30092a5","slug":"yash-raj-films-the-railway-men-actor-babil-reaction-on-question-if-he-would-recreate-any-of-irrfan-khan-films-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Babil: पिता इरफान खान की फिल्म को रिक्रिएट करेंगे बाबिल? एक्टर ने किया यह खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Babil: पिता इरफान खान की फिल्म को रिक्रिएट करेंगे बाबिल? एक्टर ने किया यह खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 29 May 2023 11:22 AM IST
बाबिल खान हमेशा से ही अपनी अभिनय यात्रा को लेकर मुखरता से यह कहते नजर आए हैं कि वह अपना अलग मुकाम तय करेंगे।
इरफान खान-बाबिल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में बाबिल बहुत लंबे रोल में नहीं नजर आए, लेकिन जितना हिस्सा उन्हें मिला, उसी में उन्होंने दर्शकों के दिलों पर जादू चला दिया। हाल ही में आईफा 2023 में बाबिल को 'कला' में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस दौरान बाबिल अपने पिता से जुड़ी यादों पर भी बात करते नजर आए।
खुद हासिल करेंगे अपना मुकाम
बाबिल खान हमेशा से ही अपनी अभिनय यात्रा को लेकर मुखरता से यह कहते नजर आए हैं कि वह अपना अलग मुकाम तय करेंगे। पिता के साथ तुलना किए जाने पर उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वह बिल्कुल भी वैसा बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे। हाल ही में अवॉर्ड इवेंट के दौरान भी बाबिल ने यही बात दोहराई।
Priyanka Chopra: 'अंदाज' में डांस के लिए प्रियंका ने खूब बेले थे पापड़, एक्ट्रेस ने इतने दिन तक ली थी ट्रेनिंग
पिता को किया याद
दरअसल, बाबिल से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता की किसी फिल्म या किरदार को रिक्रिएट करना चाहेंगे? इस पर बाबिल ने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं...आप बाबा की किसी भी परफॉर्मेंस को रिक्रिएट करने की कोशिश क्यों करेंगे? मुझे लगता है कि उन्होंने अपना हर किरदार वाकई में बहुत अच्छे तरीके से अदा किया।' इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए बाबिल ने कहा, 'अपनी जिंदगी में हर दिन मुझे उनकी कमी महसूस होती है। जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे बहुत ज्यादा दोस्त नहीं थे तब वह मेरे इकलौते दोस्त थे। बाबा के साथ हंसना मेरी सबसे यादगार यादों का हिस्सा है।'
Pankaj Kapur: इंजीनियरिंग टॉपर बनने के बाद ऐसे एक्टर बने पंकज कपूर, 'ऑफिस-ऑफिस' में मुसद्दीलाल बन पर्दे पर छाए
इस सीरीज में आएंगे नजर
बाबिल खान ने हाल ही में अबू धाबी में अपनी मां सुतापा सिकदर के साथ आईफा 2023 अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर शिरकत की। बाबिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वब जल्द ही वाईआरएफ की 'द रेलवे मैन' में नजर आएंगे। यह यशराज फिल्म्स का पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है। इसमें आर. माधवन भी नजर आएंगे। बता दें कि 'द रेलवे मैन' सीरीज दिसंबर 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।