ड्रामा क्वीन राखी सावंत सुर्खियों में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते कई दिनों से उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। पहले उनकी मां का निधन और फिर उन्होंने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते वो सलाखों के पीछे हैं। वहीं इन सबके बाद एक्ट्रेस फिर से काम पर वापस लौट गईं और कुछ दिन पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ जिसमें उनकी पर्सनल जिंदगी को दिखाया गया। वहीं अब राखी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। राखी ने इस वीडियो में पूछा केएल राहुल कौन हैं? इस वीडियो के भड़क राखी पर भड़क गए और उन्हें जम कर खरी-खोटी सुनाने लगे।
फोटोग्राफर्स ने तब राखी को यह याद दिलाने में मदद करने की कि केएल राहुल क्रिकेटर हैं। तभी राखी को भी याद आया। वहीं पीछे से पैपराज बोलने लगे 'सुनील शेट्टी के दामाद' हैं केएल राहुल। ये सुनते ही राखी सावंत को तुरंत याद आ गया और वह अथिया शेट्टी को शादी की शुभकामनाएं देने लगीं।। बस फिर क्या था वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
राखी के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो देख राखी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अरे यार इसको केएल राहुल पास मत जाने देना ये उसको भी अपनी तरह पागल कर देगी... रोको भाई इसको केएल राहुल को आने वाले मैचेज भी खेलने हैं'। तो वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा यह सुन ने से पहले मैं बहरा क्यों नहीं हो गया'।
वहीं कई लोग रमजान का महीना शुरू होने पर राखी सावंत के रोजा रखने वाली बात को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने 2022 में छुपकर शादी कर ली थी। जनवरी 2023 में इसका खुलासा हुआ था. शादी से पहले, राखी सावंत ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था।
यह भी पढ़ें: खेल समारोह के दौरान दीपिका ने रणवीर को किया इग्नोर, फैंस को सताई कपल के रिश्ते की चिंता