लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   When kareena kapoor onscreen sister Tannaz Irani house caught fire people did not believe on april fool day

Tannaz Irani: जब तनाज के घर लगी थी भीषण आग, लेकिन अप्रैल फूल डे की वजह से नहीं कर रहा था कोई यकीन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 01 Apr 2023 04:17 PM IST
सार

तनाज टीवी और फिल्मों का जाना-माना नाम रही हैं। आज ही के दिन कई वर्ष पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था। 

When kareena kapoor onscreen sister Tannaz Irani house caught fire people did not believe on april fool day
तनाज - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पहली अप्रैल को 'अप्रैल फूल' दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अक्सर मस्ती-मजाक के मूड में होते हैं। वहीं, कुछ लोग इस तैयारी में होते हैं कि कोई उन्हें अप्रैल फूल न बना दे, इसके लिए वे किसी की बात पर भरोसा नहीं करते। मगर, इस चक्कर में एक बार तनाज ईरानी की जिंदगी मुसीबत में फंस गई थी। यह बात है कई वर्ष पुरानी। एक अप्रैल के दिन तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, लेकिन अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था। दोनों करीब 45 मिनट तक मुसीबत में फंसे रहे थे। आइए जानते हैं उस दिन क्या हुआ था...



जब हुआ था हादसा
तनाज टीवी और फिल्मों का जाना-माना नाम रही हैं। आज ही के दिन कई वर्ष पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था। अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है, ऐसे में जब उन्होंने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था। सभी को लगा था कि वह मजाक कर रही हैं। तनाज ने काफी पहले ये बात अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।

Janhvi Kapoor: जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड संग नजर आए बोनी कपूर, यूजर्स बोले- कितने कूल हैं इनके पापा

घरवालों ने नहीं किया था यकीन
इंटरव्यू के दौरान तनाज ने कहा था, 'मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे। बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी। मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ? जब वह वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी। घर में आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे। कुछ देर के लिए तो कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं! आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। फायरब्रिगेड भी टाइम पर आ गई थीं। आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया। सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं।'
NMACC Event: शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा हुईं दीपिका, प्रतिक्रिया से बढ़ाई सोशल मीडिया की हलचल

एक्टिंग से हैं दूर
आपको बता दें कि तनाज इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। तनाज और बख्तयार साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। तनाज ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। फिल्मों में उनका किरदार हमेशा कहानी के इर्द-गिर्द ही होता था। बात अगर तनाज की फिल्मों की करें तो तनाज ने ‘हद कर दी आपने’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘कुछ ना कहो’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं। वही ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वंडरफुल’ जैसे टीवी शो में भी वह नजर आई हैं।
विज्ञापन
Ki & Ka: फिल्म 'की एंड का' को सात साल हुए पूरे, अर्जुन कपूर ने साझा किया पोस्ट

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed