Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vivek Agnihotri support Priyanka Chopra on her bollywood statement after Kangana Ranaut
{"_id":"6422aecf5ff7b04fc30d3ad3","slug":"vivek-agnihotri-support-priyanka-chopra-on-her-bollywood-statement-after-kangana-ranaut-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: कंगना के बाद प्रियंका को मिला विवेक अग्निहोत्री का समर्थन, बोले- ये हैं रियल लाइफ स्टार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: कंगना के बाद प्रियंका को मिला विवेक अग्निहोत्री का समर्थन, बोले- ये हैं रियल लाइफ स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 28 Mar 2023 02:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रियंका के इस फैसले में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने पूरा सपोर्ट किया है। अब इसी क्रम में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रियंका के इस फैसले का समर्थन किया है।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रही हैं। हाल ही में, प्रियंका ने बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड जाने की वजह का खुलासा किया है और बताया कि उन्होेंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और वह लोगों की राजनीति से तंग आ गई थी। प्रियंका के इस फैसले में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने पूरा सपोर्ट किया है। अब इसी क्रम में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रियंका के इस फैसले का समर्थन किया है।
विवेक ने कंगना के पक्ष में कही यह बात
हाल ही में, बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, 'जब बड़े-बड़े दबंग दबंगई करते हैं, तो कोई घुटने टेक देता है, कोई आत्मसमर्पण कर देता है, कोई हार मान कर चला जाता है, तो कोई नशा हो जाता है, यही नहीं, कोई जान भी गंवा देता है। दबंगों के इस 'इंपॉसिबल टू डिफिट' गिरोह के खिलाफ, बहुत कम लोग इन्हें छोड़कर अपना एक अलग यूनिवर्स बनाते हैं। ये हैं रियल लाइफ स्टार।'
कंगना ने किया प्रियंका को सपोर्ट
इससे पहले प्रियंका के इस बयान पर कंगना ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके साथ गैंग अप किया, अलग से गुटबाजी की है। उन्हें धमकाया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया, एक टैलेंटेड और स्व-निर्मित महिला को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। सभी जानते हैं कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था। यह काम बस उन्हीं का हो सकता है।'
इस वेब सीरीज में आने वाली हैं नजर
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं, इसके साथ ही वह एक रोमांटिक कॉमेडी "इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।