Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vin Diesel shares special post for xxx co star deepika padukone actress reacts like this
{"_id":"6484a503178cb53535056e78","slug":"vin-diesel-shares-special-post-for-xxx-co-star-deepika-padukone-actress-reacts-like-this-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vin Deepika: विन डीजल को सता रही दीपिका पादुकोण की याद, XXX के दौरान डेटिंग की अफवाहों से गर्माया था बाजार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vin Deepika: विन डीजल को सता रही दीपिका पादुकोण की याद, XXX के दौरान डेटिंग की अफवाहों से गर्माया था बाजार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 09:59 PM IST
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से एक हैं, जो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वर्ष 2017 में दीपिका ने विन डीजल के साथ एक्शन फिल्म ट्रिपल एक्स में काम किया था। 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ दीपिका ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। वहीं, अब विन डीजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक फोटो साझा किया है, जिसमें वह दीपिका के साथ नजर आ रहे हैं। इस पिक्चर के साथ विन ने स्पेशल नोट भी लिखा है।
विन डीजल का पोस्ट
शनिवार को विन डीजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिपल एक्स से जुड़ी एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरीआत्मा ने मुझे आगे बढ़ाया... वह मुझे भारत ले आईं और मुझे बहुत अच्छा लगा।' ट्रिपल एक्स फिल्म का प्रमोशन करने विन, दीपिका के साथ भारत आए थे। अब उन्होंने उसी लम्हें को याद कर दीपिका का आभार व्यक्त किया है।
पिक्चर में विन डीजल शर्टलेस हैं, और दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। लोग विन के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'हम आपको दोबारा साथ काम करते देखना चाहते हैं।' दूसरे ने लिखा, 'क्या आप दोनों फिर से स्क्रीन साझा करने वाले हैं।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं, 'यह वाकई शानदार है।' दीपिका पादुकोण को भी विन का पोस्ट पसंद आया है, और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर हार्ट वाला इमोजी बनाया है।
इस फिल्म की रिलीज के एक वर्ष बाद दीपिका पादुकोण ने वर्ष 2018 में टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। एक्ट्रेस को बधाई देते हुए विन ने कहा था, 'दीपिका सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां नहीं है, वह दुनिया का भी प्रतिनिधित्व करती हैं।' विन कई मौकों पर दीपिका को परी और रानी भी बता चुके हैं। वहीं, फिल्म ट्रिपल एक्स के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।