Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vijay Sethupathi reacts on being called pan India star Shahid Kapoor Farzi actor says I am not comfortable
{"_id":"63e24580529b8e4cb251a5db","slug":"vijay-sethupathi-reacts-on-being-called-pan-india-star-shahid-kapoor-farzi-actor-says-i-am-not-comfortable-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Sethupathi: 'पैन इंडिया स्टार' का टैग लगने पर नाराज हुए विजय सेतुपति, कहा- मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vijay Sethupathi: 'पैन इंडिया स्टार' का टैग लगने पर नाराज हुए विजय सेतुपति, कहा- मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 07 Feb 2023 06:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विजय सेतुपति आने वाली वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इन दिनों विजय को पैन इंडिया स्टार कहा जा रहा है, लेकिन इस बात पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दे रहे हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड में भी अपने कदम जमाने की तैयारी में हैं। विजय सेतुपति अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। विजय सेतुपति अब एक बार फिर आने वाली वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इन दिनों विजय सेतुपति को पैन इंडिया स्टार कहा जा रहा है, लेकिन इस बात पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
विजय सेतुपति
दरअसल, एक पत्रकार ने उन्हें पैन इंडिया स्टार कहकर संबोधित किया तो इस पर अभिनेता विजय ने नाराजगी जताई। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह एक पैन इंडिया स्टार कहे जाने को लेकर खुश नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं एक अभिनेता हूं। मैं उस अखिल भारतीय बयान से सहज नहीं हूं। कभी-कभी यह दबाव भी देता है। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं और इसके तहत एक लेबल लगाने की जरूरत नहीं है, इसलिए यह काफी है। मैं हर भाषा की फिल्म करना चाहता हूं। मैं एक बंगाली फिल्म, गुजराती फिल्म करना चाहता हूं, इसलिए मुझे अगर मौका मिला तो मैं वहां जाकर काम करूंगा।' Bollywood: महबूब को हाल-ए-दिल सुनाने के लिए बेस्ट हैं ये फिल्मी प्रपोजल, लिस्ट देख बनाए अपना वेलेंटाइन डे खास
राशि खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं अभिनेत्री राशि खन्ना को भी पैन इंडिया स्टार कहलाना पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'आप इस तरह के शीर्षक से हमारे बीच दरार क्यों पैदा कर रहे हैं। हम पहले से ही बॉलीवुड, टॉलीवूड, कॉलीवुड में विभाजित हैं। हर किसी को एक सांचे में ढालने की जरूरत नहीं है। हम सब पहले एक कलाकार हैं। Tu Jhooti Mai Makkaar: अर्जुन कपूर ने वीडियो साझा कर खींची श्रद्धा की टांग, अभिनेत्री को बुलाया झूठी और मक्कार
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति
- फोटो : सोशल मीडिया
विजय सेतुपति और राशि खन्ना अगली एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आएंगे। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के जरिए बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और साउथ अभिनेता विजय सेतुपति अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। यह वेब सीरीज 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में केके मैनन, अमोल पालेकर, रेजिना कैसैंड्रा और भुवन अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। Kriti-Prabhas: क्या मालदीव में सगाई करने जा रहे कृति और प्रभास? डेटिंग की अफवाहों के बीच मिला बड़ा अपडेट
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।