{"_id":"64292911966c4ea2ce0ab54b","slug":"varun-dhawan-got-brutally-trolled-after-lifts-gigi-hadid-in-his-arms-on-nmacc-stage-2023-04-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varun Dhawan: गिगी हदीद को गोद में उठाकर डांस करने पर ट्रोल हुए वरुण धवन, लोग बोले- बिना चिपके रहा नहीं जाता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Varun Dhawan: गिगी हदीद को गोद में उठाकर डांस करने पर ट्रोल हुए वरुण धवन, लोग बोले- बिना चिपके रहा नहीं जाता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 02 Apr 2023 12:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब इस इवेंट से वरुण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें वह गिगी हदीद गोद में उठाते और उनके गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के लेकर वरुण को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
बॉलीवुड के सुपर कूल एक्टर वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में, अभिनेता नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च समारोह में शामिल हुए। इस इवेंट में वरुण के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स भी शामिल हुए थे। अब इस इवेंट से वरुण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें वह गिगी हदीद गोद में उठाते और उनके गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के लेकर वरुण को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
गिगी हदीद को उठाते हुए दिखे वरुण धवन
NMACC का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बी टाउन के कई स्टार्स परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वरुण का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गिगी हदीद को उठाते हुए और गालों पर किस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में वरुण मॉडल को एक घेरे में घुमाने से पहले उन्हें उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंच से नीचे उतारने से पहले, वह गीगी के गालों पर एक किस भी करते हैं।
वरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को हजारों में व्यूज और लाइक्स मिले हैं। वरुण की इस वीडियो को देखकर यूजर्स में कुछ खास खुशी नहीं दिखी और लोगों ने वरुण की क्लास लगानी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह डांस करते-करते सारी एक्ट्रेसेस को किस क्यों करने लगता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या ओछी हरकत करता है। यह बिना चिपके रहा नहीं जाता है क्या इससे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘डांस करते-करते लोगों से कैसे चिपका जाता है, यह वरुण को अच्छे से पता है। बेचारा कुछ ज्यादा ही भावनाओं में बह जाता है।’
आपको बता दें कि अंबानी के इस कल्चरल सेंटर के लॉन्च समारोह में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।