Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vardhan Puri remembers satish kaushik said late actor once asked me to do his photoshoot on Nautanki set
{"_id":"641c8f37274637561d030b76","slug":"vardhan-puri-remembers-satish-kaushik-said-late-actor-once-asked-me-to-do-his-photoshoot-on-nautanki-set-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vardhan Puri: सतीश कौशिक के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हुए वर्धन, साझा किया एक्टर का यह दिलचस्प किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vardhan Puri: सतीश कौशिक के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हुए वर्धन, साझा किया एक्टर का यह दिलचस्प किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 23 Mar 2023 11:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने सतीश कौशिक के साथ बिताए हुए पलों को याद किया और बताया कि उन्होंने अब तक अपने करियर में सतीश के साथ दो बार स्क्रीन साझा की है।
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक की मौत के बाद इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके साथ बिताए हुए पलों को याद कर भावुक हो रहे हैं। इस कड़ी में अब वर्धन पुरी का नाम भी जुड़ गया है। अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने सतीश कौशिक के साथ बिताए हुए पलों को याद किया और बताया कि उन्होंने अपने करियर में सतीश के साथ दो बार स्क्रीन साझा की और इसके लिए वह बहुत धन्य महसूस करते हैं।
वर्धन पुरी
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्धन पुरी दिवंगत सतीश कौशिक के साथ एक बार पहले भी स्क्रीन साझा कर चुके हैं। अब दूसरी बार वह उनकी आने वाली फिल्म 'नौटंकी' में सतीश के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस बीच वर्धन ने सतीश के साथ सेट पर बिताए गए समय के बारे में बात की और उन दोनों के बीच हुई दिलचस्प बातों का खुलासा भी किया। वर्धन ने कहा कि सतीश न केवल एक महान अभिनेता और सह अभिनेता थे, बल्कि पिता तुल्य शुभचिंतक और ऐसे व्यक्ति भी थे, जिन्हें मैं परिवार का सदस्य मानता था।
'नौटंकी' के सेट से एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए वर्धन ने बताया कि मुझे याद है कि एक बार मैंने उन्हें सेट पर सतीश सर कहा था और उन्होंने मुझे टोका। उन्होंने मुझसे कहा था कि बेटे मैं यह पसंद करूंगा अगर तुम मुझे सतीश अंकल बुलाओ, क्योंकि मैं परिवार हूं। चाचा इसे और प्यार करेंगे। सर से एक सीनियर वाली फीलिंग आती है और सेट पर हम सभी अभिनेता एक बराबर हैं। वर्धन ने बताया कि सतीश उन्हें हमेशा अभिनय के टिप्स दिया करते थे और साथ भोजन किया करते थे। केवल अभिनय और सिनेमा ही नहीं, बल्कि हर चीज पर चर्चा करते थे।
सेट के एक और दिलचस्प किस्से को याद करते हुए वर्धन ने बताया कि हम एक दिन भोपाल में 'नौटंकी' के सेट पर शूटिंग कर रहे थे और सतीश जी ने मेरा नाम पुकारा और कहा वर्धन बेटे इधर आना। कल तूने अनुपम का अच्छा फोटो लिया था। मेरा भी एक अच्छा फोटो ले। मुझे देखना है मेरा गेटअप कैसा जा रहा है। मैंने तुरंत यह तस्वीर क्लिक की और जब उन्होंने इसे देखा तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि अरे यार, बड़ा अच्छा फोटो लिया है तूने। मेरा एक बार फोटोशूट तू खुद अपने हाथों से जरूर करना। मजा आ जाएगा और साथ में भी ले लेंगे अच्छा वाला फोटो, जो इंस्टाग्राम पर डालेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।