क्या आपको
कमल हासन और अमला की मूक फिल्म
'पुष्पक' याद है जिसमें कमल हासन ने एक मूक किरदार निभाया था ? कुछ ऐसा ही फिर होने जा रहा है कि एक्टर
जयम रवि की आने वाली फिल्म 'वनमगन' में। ये फिल्म एक एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी होगी जिसमें जयम रवि भी एक मूक किरदार में नजर आएंगे।
किरदार की बात करें तो जयम रवि इस फिल्म में गुफा में रहने वाले एक शख्स का रोल प्ले करेंगे जो हमेशा ही जंगल में रहा है और वहीं की जिंदगी से वाकिफ है। तभी उसकी मुलाकात एक लड़की से हो जाती है जो उसे बाकी दुनिया से परिचित कराती है, लेकिन वो सिर्फ इशारों में ही बात करता है।
'वनमगन' को विजय ने डायरेक्ट किया है और सायशा सैगल लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढें - कैंसर से पीड़ित थी ये हीरोइन, बढ़े वजन के बाद हुआ ऐसा हाल, पहचान नहीं पाएंगे आप
क्या आपको
कमल हासन और अमला की मूक फिल्म
'पुष्पक' याद है जिसमें कमल हासन ने एक मूक किरदार निभाया था ? कुछ ऐसा ही फिर होने जा रहा है कि एक्टर
जयम रवि की आने वाली फिल्म 'वनमगन' में। ये फिल्म एक एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी होगी जिसमें जयम रवि भी एक मूक किरदार में नजर आएंगे।
किरदार की बात करें तो जयम रवि इस फिल्म में गुफा में रहने वाले एक शख्स का रोल प्ले करेंगे जो हमेशा ही जंगल में रहा है और वहीं की जिंदगी से वाकिफ है। तभी उसकी मुलाकात एक लड़की से हो जाती है जो उसे बाकी दुनिया से परिचित कराती है, लेकिन वो सिर्फ इशारों में ही बात करता है।
'वनमगन' को विजय ने डायरेक्ट किया है और सायशा सैगल लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढें - कैंसर से पीड़ित थी ये हीरोइन, बढ़े वजन के बाद हुआ ऐसा हाल, पहचान नहीं पाएंगे आप