{"_id":"647c2e3378e54e110606ce30","slug":"urvashi-rautela-will-be-seen-in-parveen-babi-biopic-actress-shared-post-said-i-will-make-you-proud-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Urvashi Rautela: परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, पोस्ट शेयर कर कहा - बॉलीवुड असफल रहा लेकिन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Urvashi Rautela: परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, पोस्ट शेयर कर कहा - बॉलीवुड असफल रहा लेकिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 04 Jun 2023 12:10 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उर्वशी जल्द ही इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी में दिखाई देंगी। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्राउड फील कराने की बात कही है।
2 of 5
उर्वशी रौतेला-परवीन बाबी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेप कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने शिरकत की थी। अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था। लेकिन वह यहां यूं नहीं गई थीं। बल्कि वह वहां परवीन बाबी की एक बायोपिक के लिए फोटोकॉल लॉन्च में हिस्सा लेने पहुंची थीं। वही परवीन बाबी, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
"Will make you proud PB": Urvashi Rautela begins prep for Parveen Babi biopic
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। वसीम एस कान की फिल्म, जिसका नाम अभी तय नहीं है। उसकी स्टोरी लाइन धीरज मिश्रा ने लिखी है। उसमें बोल्ड लेटर्स में परवीन बाबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्नसल लाइफ के बारे में बताएगी। उनके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी।
परवीन बाबी की बायोपिक में उर्वशी का काम कैसा होगा, ये तो आने वाले समय में ही मालूम हो सकेगा। लेकिन एक्ट्रेस ने कैप्शन ने लिखा है, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादूई है।' अब इस पोस्ट के बाग सभी उनको इस नई जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं।
परवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी और साल 1973 में उन्होंने फिल्म चरित्र से अपने फिल्मी करियर शुरू किया था । पर्दे पर उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही थी। एक्ट्रेस का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा था। 22 जनवरी 2005 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।