Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Urfi Javed Reacts on Kareena Kapoor comment says Queen said she likes me none of your opinions matter now
{"_id":"6423fa038edfd56037044cca","slug":"urfi-javed-reacts-on-kareena-kapoor-comment-says-queen-said-she-likes-me-none-of-your-opinions-matter-now-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed: करीना से अपनी तारीफ सुन उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं, बोलीं- अब लोगों की राय मायने नहीं रखती","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Urfi Javed: करीना से अपनी तारीफ सुन उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं, बोलीं- अब लोगों की राय मायने नहीं रखती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 29 Mar 2023 02:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब हाल ही में, करीना ने उर्फी के फैशन सेंस का तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। यही नहीं करीना ने उर्फी के हिम्मत की भी दाद दी है। यह देखते हुए उर्फी ने भी बेबो का भी बेहद खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर इन दिनों अपने टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। फैंस भी करीना के इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में, करीना ने उर्फी के फैशन सेंस का तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। यही नहीं करीना ने उर्फी के हिम्मत की भी दाद दी है। यह देखते हुए उर्फी ने भी बेबो का भी बेहद खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।
करीना ने उर्फी की तारीफ में पढ़े कसीदे
हाल ही में, एक इंटरव्यू में करीना ने उर्फी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं उर्फी जितनी साहसी नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर और बेहद साहसी है। फैशन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विषय पर आधारित होता है। मुझे लगता है कि जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपनी ड्रेस को कैरी कर के चलती हैं, वह खुद में ही बेहद अद्भुत है। इंसान का कॉन्फिडेंस ही उसे सुंदर बनाता है और उर्फी का कॉन्फिडेंस मुझे बहुत अच्छा लगता है।’
बेबो को पसंद है उर्फी का कॉन्फिडेंस
बेबो ने आगे कहा, ‘उर्फी जैसा चाहती हैं, वैसा ही करती है और इसे ही फैशन कहा जाता है। उर्फी अपनी बॉडी को शो करने में सहज महसूस करती है। इसलिए वह ठीक वैसा ही करती हैं। मुझे सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस पसंद है। मैं खुद एक आत्मविश्वासी लड़की हूं । इसलिए मैं उनके आत्मविश्वास की दाद देती हूं। मुझे बस उसका आत्मविश्वास और उसके चलने का तरीका पसंद है।’
उर्फी ने करीना को कहा शुक्रिया
करीना के इस बयान के बाद उर्फी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेबो को शुक्रिया कहा और लिखा, ‘क्या करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती है। वाह, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है। ‘इसके बाद उर्फी ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे चार पांच दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए, जब क्वीन ही मुझे पसंद करती हैं तो किसी और की राय मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती है।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।