Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Tudum 2023: Event Date Announnced Alia Bhatt Suhana Khushi to appear free ticket will be available from June 2
{"_id":"6478d8af9d9bc31e73026f23","slug":"tudum-2023-event-date-announnced-alia-bhatt-suhana-khushi-to-appear-free-ticket-will-be-available-from-june-2-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tudum 2023: नेटफ्लिक्स के फैन इवेंट में इस साल आलिया-सुहाना को मिला मौका, इस दिन से बंटेंगी मुफ्त टिकटें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tudum 2023: नेटफ्लिक्स के फैन इवेंट में इस साल आलिया-सुहाना को मिला मौका, इस दिन से बंटेंगी मुफ्त टिकटें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 01 Jun 2023 11:21 PM IST
इस बार इवेंट में आलिया भट्ट और सुहाना खान को भी मौका मिला है। इसके अलावा और भी कई स्टारकिड्स इसका हिस्सा होंगे।
आलिया-सुहाना
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का स्पेशल फैन इवेंट टुडम इस साल फिर चर्चा में है। इस बार यह इवेंट और भी खास होने वाला है। दरअसल, दो साल से इसका आयोजन वर्जुअली होता आ रहा है। मगर, इस बार हजारों फैंस की उपस्थिति में टुडम इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग होगी। इसकी तारीखों का एलान तो हो ही गया है, साथ ही एक और चीज भी इसे खास बनाती है और वह है भारतीय सितारों की शिरकत। इस बार कई भारतीय स्टार्स को इवेंट में मौका मिला है। आइए जानते हैं...
इस बार इवेंट में आलिया भट्ट और सुहाना खान को भी मौका मिला है। इसके अलावा और भी कई स्टारकिड्स इसका हिस्सा होंगे। दरअसल, 'हार्ट ऑफ स्टोन' की स्टारकास्ट गैल गैडोट, जेमी डोर्नन आदि के साथ आलिया भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा 'द आर्चीज' की स्टारकास्ट को भी मौका मिला है, जिनमें, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अलावा खुशी कपूर, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा आदि शामिल हैं।
TRP WEEK 21: दर्शकों के बीच 'अनुपमा' का क्रेज बरकरार, इमली-पंड्या स्टोर को इस शो ने दी मात टॉप 5 में बनाई जगह
बता दें कि टुडम दरअसल, नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाली किसी सीरीज या फिल्म से पहले आने वाली एक ध्वनि से प्रेरित है। यह नेटफ्लिक्स का वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा इवेंट है। इस बार के इवेंट को लेकर भी नेटफ्लिक्स की काफी तैयारियां हैं। 17 जून को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर दो घंटे तक इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस दौरान दर्शक इस प्लेटफॉर्म की तमाम सीरीज, फिल्मों के ट्रेलर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि इवेंट में शामिल होने के लिए दो जून से मुफ्त टिकट उपलब्ध होंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।