Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC objects to Gadar 2 scene shot in gurdwara
{"_id":"6481bded3b58b3b7180b2c75","slug":"the-shiromani-gurdwara-parbandhak-committee-sgpc-objects-to-gadar-2-scene-shot-in-gurdwara-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gadar 2: मुश्किलों में 'गदर 2', शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ने एक सीन की शूटिंग पर जताई आपत्ति","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Gadar 2: मुश्किलों में 'गदर 2', शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ने एक सीन की शूटिंग पर जताई आपत्ति
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 08 Jun 2023 05:25 PM IST
साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ देश के लोगों के बीच भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। लेकिन 'गदर 2' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सनी देओल स्टारर 'गदर 2' के एक सीन की शूटिंग एक गुरुद्वारे के परिसर में किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
गदर 2
- फोटो : social media
गुरुद्वारा निकाय के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिल्म के हीरो और हिरोइन को गुरुद्वारे में एक विशेष कार्य में देखा जा सकता है जो आपत्तिजनक था। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'अभिनेताओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। इसके अलावा, गतका सिंह को उनके चारों ओर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।' कमेटी को इस सीन पर आपत्ति है। Kashish Rainbow Warrior Award: फिल्ममेकर ओनिर को मिला कशिश रेनबो अवार्ड, प्राइड मंच से दिया ये भावुक संदेश
गदर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सनी देओल और फिल्म के निर्देशक को समझना चाहिए कि गुरुद्वारा इस तरह के सीन की शूटिंग के लिए जगह नहीं है। एसजीपीसी के महासचिव ने कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि ऐसी तस्वीरें जो सामने आ रही हैं, वो सिख समुदाय के लिए शर्मनाक हैं।' ऑनलाइन वायरल हो रही एक क्लिप में, सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल को गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले खड़े और एक-दूसरे को देखते हुए देखा जा सकता है, जबकि गतका विशेषज्ञ उनके चारों ओर प्रदर्शन कर रहे हैं।
गदर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना बने नजर आने वाले हैं। यह एक्शन-एंटरटेनर फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म के पहले पार्ट को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' कल यानी 9 जून को थिएटर रिलीज की जा रही है। Charu-Rajeev: चारू-राजीव सेन का हुआ तलाक, सुष्मिता के भाई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही यह बात
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।