Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
The Little Mermaid director Rob Marshall praised Indian actors and shares his plans on working with them
{"_id":"6474199f6ad7fe04b90b8149","slug":"the-little-mermaid-director-rob-marshall-praised-indian-actors-and-shares-his-plans-on-working-with-them-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rob Marshall: रॉब मार्शल ने गिनाईं भारतीय कलाकारों की खूबियां, साथ काम करने की तैयारी पर की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rob Marshall: रॉब मार्शल ने गिनाईं भारतीय कलाकारों की खूबियां, साथ काम करने की तैयारी पर की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 29 May 2023 08:56 AM IST
भारतीय सिनेमा अब वैश्विक स्तर पर अपनी धाक जमा रहा है। विदेशी निर्माता-निर्देशक भी भारतीय सितारों की प्रतिभा का लोहा मान रहे हैं और उनके साथ काम करने को तैयार हैं। इस लिस्ट में एक नया नाम मशहूर अमेरिकी निर्माता-निर्देशक रॉब मार्शल का भी जुड़ गया है। रॉब मार्शल ने हाल ही में भारतीय कलाकारों की खूबियां गिनाई हैं और साथ ही यह भी बताया कि वह उनके साथ काम करने को तैयार हैं।
जताई यह हसरत
हालिया रिलीज फिल्म 'द लिटिल मरमेड' के निर्देशक रॉब मार्शल ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भारतीय कलाकारों की तारीफों के पुल बांधे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में भारतीय आर्टिस्ट्स के साथ काम करने की भी हसरत जताई। रॉब ने कहा, 'शानदार भारतीय एक्टर्स के साथ काम करने के लिए मैं तैयार हूं, मुझे यह वकाई बहुत अच्छा लगेगा। यहां कई अच्छे स्टार्स हैं।'
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो, लिखा- मेरा लेजी बॉय
आर्ट मलिक का किया जिक्र
उन्होंने इस दौरान एक्टर आर्ट मलिक के नाम का भी जिक्र किया और कहा, ' मुझे अपनी फिल्मों में आर्ट मलिक के साथ काम करके बहुत गर्व है। वह एशियाई पृष्ठभूमि से हैं और बहुत प्रतिभाशाली हैं। मैं हमेशा इस कोशिश में रहता हूं कि किसी भी किरदार के लिए सबसे सही इंसान कौन रहेगा? इसके लिए मैं किसी के भी साथ काम करने के लिए तैयार हूं।'
Randeep Hooda: वीर सावरकर के किरदार के लिए रणदीप ने ऐसे घटाया वजन, बेहद दिलचस्प है एक्टर की वेट लॉस जर्नी
'द लिटिल मरमेड' पर की बात
इस दौरान रॉब मार्शल ने फिल्म 'द लिटिल मरमेड' पर भी बात की। उन्होंने बताया कि यह उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है। रॉब से जब पूछा गया कि क्या उन्हें 'द लिटिल मरमेड' का रीमेक बनाते समय उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रेशर महसूस हुआ? इस पर निर्देशक ने कहा, 'नहीं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं हुआ, क्योंकि डिज्नी में लोगों के साथ मेरे ताल्लुक काफी अच्छे हैं। उनसे जो सहयोग मिला, वह बड़ी बात है। हालांकि, कंपनी और दुनिया के लिए यह फिल्म वाकई मायने रखती है। मैं भी इस चीज का सम्मान रखना चाहता था। साथ ही इस बात से भी रूबरू था कि एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं और यह मेरे लिए एक अवसर रहा एक प्रोजेक्ट को शानदार बनाने का।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।