Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
The Crew: Diljit Dosanjh joins Kareena Kapoor Tabu and Kriti Sanon film Shooting to begin in March
{"_id":"63d8d5f0b84b984fd83e1aa5","slug":"the-crew-diljit-dosanjh-joins-kareena-kapoor-tabu-and-kriti-sanon-film-shooting-to-begin-in-march-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Crew: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, करीना, तब्बू और कृति के साथ 'द क्रू' में धमाल मचाएंगे सिंगर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Crew: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, करीना, तब्बू और कृति के साथ 'द क्रू' में धमाल मचाएंगे सिंगर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 31 Jan 2023 02:52 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
खबरों के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ फिल्म 'द क्रू' के कलाकारों में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सनोन हैं।
पंजाबी सिनेमा के नामी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ जल्द एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं। जहां गायक और अभिनेता को पहले 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज' जैसी हिट फिल्मों में काम करते देखा गया है, वहीं एक बार फिर दिलजीत फिल्म 'द क्रू' के साथ का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। दरअसल, खबरों के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' को ज्वाइन कर लिया है।
एकता कपूर और रिया कपूर द्वारा निर्मत फिल्म 'द क्रू' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कास्टिंग को लेकर आज एक नया खुलासा हुआ है। तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सनोन के साथ इस फिल्म में अब दिलजीत दोसांझ भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'द क्रू' में एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों का स्ट्रगल और दुर्घटनाओं को दिखाया जाएगा। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
Taraka Ratna: तारक रत्न की सेहत में हो रहा सुधार, चिरंजीवी ने ट्वीट कर बताया अभिनेता की तबीयत का हाल
'द क्रू' की कहानी तीन महिलाओं की है, जो अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम करती हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, उनके सामने कुछ ऐसी स्थितियां उत्पन्न की जाती हैं, जिससे वे झूठ के जाल में फंस जाते हैं। 'द क्रू' राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड और अनिल कपूर प्रोडक्शंस द्वारा मिलकर किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।