Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Tesla Celebrates RRR Naatu Naatu Song Oscar Win With Light Show In New Jersey Video Viral
{"_id":"641844924ae99307cf0092fa","slug":"tesla-celebrates-rrr-naatu-naatu-song-oscar-win-with-light-show-in-new-jersey-video-viral-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naatu Naatu: नाटू नाटू गाने की धुन पर मटकीं टेस्ला कारों की लाइट, मजेदार वीडियो देखकर खुश हो जाएगा दिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Naatu Naatu: नाटू नाटू गाने की धुन पर मटकीं टेस्ला कारों की लाइट, मजेदार वीडियो देखकर खुश हो जाएगा दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 20 Mar 2023 05:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में आरआरआर फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें नाटू नाटू गाने पर कारों का खूबसूरत लाइट शो नजर आ रहा है।
इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' के नाटू नाटू की जबरदस्त धूम है। इस ऑस्कर विनिंग गाने की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस गाने पर अब न्यू जर्सी से एक नया वीडियो सामने आया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार कोई स्टार या नामी हस्ती गाने पर डांस नहीं कर रहीं, बल्कि इस बार गाने की धुन पर कारों की लाइटें थिरकती नजर आ रही हैं।
गाने की धुन पर लाइट शो
इस वीडियो को आरआरआर मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में करीब 50 कारें खड़ी हुई हैं। इस दौरान नाटू नाटू गाना बजता है। सभी कारों की लाइट इस गाने की धुन से धुन मिलाते हुए ब्लिंक होती हैं। यह नजारा बेहद खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर आएगा 'पुष्पा 2' का टीजर, यह एक्ट्रेस निभाएगी अहम रोल
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टेस्ला लाइट शो! न्यू जर्सी में ऑस्कर विनिंग गाने की बीट पर लाइट्स कुछ इस तरह सिंक हुईं। इस प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया।' वीडियो पर यूजर्स के काफी दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह भारत के लिए गर्व की बात है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अदभुत नजारा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ राजामौली को जाता है।'
ऑस्कर में बजा डंका
बता दें कि नाटू नाटू गाने को हाल ही में 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस गाने पर जूनियर एनटीआर और रामचरण ने शानदार डांस किया है। इन दोनों सितारों ने ही फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। बता दें कि इस गाने का म्यूजिक एमएम कीरवानी ने दिया है। लिरिक्स चंद्र बोस ने लिखे हैं।
Rohit Shetty: 'स्कूल कॉलेज आणि लाइफ' का ट्रेलर जारी, इस फिल्म से मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रहे रोहित शेट्टी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।