Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Television actor Ravi Dubey shares latest photo from Farradayy fans get shocked to see actor transformation
{"_id":"641ae5d1b33ea86c0f096b6f","slug":"television-actor-ravi-dubey-shares-latest-photo-from-farradayy-fans-get-shocked-to-see-actor-transformation-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravi Dubey: हाय रामा ये क्या हो गया! रवि दुबे की ये हालत देख कर पहचान नहीं पाएंगे आप, फोटो देख चौंके फैंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ravi Dubey: हाय रामा ये क्या हो गया! रवि दुबे की ये हालत देख कर पहचान नहीं पाएंगे आप, फोटो देख चौंके फैंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 22 Mar 2023 05:05 PM IST
जमाई राजा बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले रवि दुबे पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक समय था जब वह अपने गुड लुक्स और शानदार अभिनय से ऑडियंस का दिल जीत लेते थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव हैं, लेकिन उनको एक्टिंग करते देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस फोटो में टीवी एक्टर का ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
रवि दुबे जल्द ही फिल्म 'फैराडे' में नजर आने वाले हैं। अपनी इस फिल्म के लिए वह जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उन्होंने एक कोलाज बनाया है। पहली तस्वीर में जहां वो सूट पहने एकदम डैशिंग लग रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में उनके सिर पर बाल कम है। दोनों तस्वीरों की तुलना करें तो लुक में जमीन-आसमान का फर्क है। आप उनका ‘फैराडे’ का लुक देख यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह एक 39 साल के अभिनेता ने निभाया है। उनका ये लुक देख मानना पड़ेगा कि वाकई रवि हर किरदार उम्दा तरीके से निभाना जानते हैं।
रवि दुबे
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
मुंह में सिगार लगाए, पेट निकले हुए एकदम बुजुर्ग और खडूस से किरदार में रवि नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक को देखने से ये साफ जाहिर है कि उन्होंने खुद को किरदार में ढालने के लिए पूरी मेहनत लगा दी है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह रवि दुबे ही हैं।
रवि दुबे ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, 'क्या बात है सर'। एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'डेडीकेशन का दूसरा नाम रवि दुबे'। तो वहीं कई लोग हार्ट और फायर की इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं। इस लुक को देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि, रवि दुबे की फिल्म ‘फैराडे’ इसी साल दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म को खुद रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।