Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Taali actress Sushmita Sen Reveals How she celebrated one month of her angioplasty Says Doing what I love
{"_id":"64250fc7c54ff39d1e06abe5","slug":"taali-actress-sushmita-sen-reveals-how-she-celebrated-one-month-of-her-angioplasty-says-doing-what-i-love-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sushmita Sen: सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी को पूरा हुआ एक महीना, जश्न मनाती नजर आईं एक्ट्रेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी को पूरा हुआ एक महीना, जश्न मनाती नजर आईं एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 30 Mar 2023 10:29 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी को एक महीना हो चुका है। एक्ट्रेस की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है।
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस में शुमार हैं। अभिनय के मामले में तो उनका कोई तोड़ नहीं। इसके अलावा एक्ट्रेस वैचारिक स्तर पर भी काफी मजबूत हैं। अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली सुष अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। पिछला कुछ वक्त उनकी सेहत पर काफी भारी रहा। उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, फिलहाल वह स्वस्थ हैं और काम पर भी लौट आई हैं। बता दें कि बीते महीने सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी हुई। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत का हाल बताया है।
बिंदास लुक में आईं नजर
सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी को एक महीना हो चुका है। एक्ट्रेस की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंट में गाना चल रहा है- 'आंखों के सागर..।' सुष्मिता का यह वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है और वह काफी फिट नजर आ रही हैं।
Bholaa Review: अजय देवगन की रीमेक ने निकाला ‘कैथी’ का कचूमर, नवरात्रि में थाल भर गोश्त खाते दिखा ‘भोला’
लिखा शानदार कैप्शन
इस पोस्ट के साथ सुष्मिता सेन ने हमेशा की तरह बेहद शानदार कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है, 'अपनी एंजियोप्लास्टी का एक महीना पूरा होने का जश्न मना रही हूं...यह जश्न मैं उस चीज के साथ मना रही हूं, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। और वह है काम...। लाइट, कैमरा, एक्शन।' सुष्मिता ने आगे लिखा, 'आंखों के सागर...यह मेरा फेवरेट गाना है, जो हमेशा मैं बार-बार सुनने को तैयार रहती हूं।'
यूजर्स ने लुटाया प्यार
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक्ट्रेस को खुश और स्वस्थ देखकर फैंस बेहद खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे। आप हमारे लिए प्रेरणा हैं। आपको ढेर सारा प्यार। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'स्क्रीन पर आपकी उपस्थिति हमेशा कमाल करती है। आप यूं ही खुश रहें और बिंदास रहें।' एक यूजर ने लिखा, 'आपकी ये निडर आंखें...आपका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है।'
Throwback Thursday: जब नशे की हालत में फिल्म के सेट पर जा पहुंचे सलमान खान, डायेक्टर को बंद करनी पड़ी शूटिंग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।