Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Suniel Shetty put full stop on rumors on Athiya Shetty and Kl Rahul wedding 50 crore luxurious gifts
{"_id":"63d29887cfda9f5f80088792","slug":"suniel-shetty-put-full-stop-on-rumors-on-athiya-shetty-and-kl-rahul-wedding-50-crore-luxurious-gifts-2023-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Athiya Shetty: क्या है अथिया-केएल राहुल को 50 करोड़ का तोहफा मिलने का सच? शेट्टी परिवार ने दिया दोटूक जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Athiya Shetty: क्या है अथिया-केएल राहुल को 50 करोड़ का तोहफा मिलने का सच? शेट्टी परिवार ने दिया दोटूक जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 26 Jan 2023 09:05 PM IST
बॉलीवुड में इस वक्त अगर किसी चीज की चर्चा है तो वह है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की ग्रांड वेडिंग। इस शादी के शान-ओ-शौकत पर जितनी बातें हुई हैं, उससे ज्यादा सुर्खियां अथिया और केएल राहुल को मिले तोहफे भी बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सिर्फ सुनील शेट्टी ने ही नए जोड़े को 50 करोड़ का घर तोहफे में दिया है। इस मामले में अब सुनील शेट्टी के परिवार का बयान सामने आया है। उन्होंने इस तरह का तोहफा देने से साफ इनकार किया।
यह है पूरा मामला
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी में तमाम तोहफे मिले। इनमें कुछ लग्जरी गिफ्ट्स की जानकारी लीक होने का दावा किया गया। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने अथिया को ब्रांड न्यू लग्जरी ऑडी गिफ्ट की, जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, जैकी श्रॉफ से 30 लाख रुपये की घड़ी मिलने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा अर्जुन कपूर से 1.5 करोड़ के कंगन मिलने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सबसे बड़ा दावा यह किया गया है कि सुनील शेट्टी ने अथिया और केएल राहुल को 50 करोड़ का घर गिफ्ट में दिया है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
सुनील शेट्टी के परिवार ने किया खंडन
मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावे को सुनील शेट्टी के परिवार ने अफवाह करार दिया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि नवविवाहित जोड़े को 50 करोड़ का तोहफा नहीं दिया गया है। इस मामले में किसी ने हमारा पक्ष जानने की कोशिश ही नहीं की है। सिर्फ मनमर्जी से गलत तथ्यों को फैलाया जा रहा है। मीडिया ने इस मामले में हमसे बात तक नहीं की है।
23 जनवरी को हुई थी शादी
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई थी। न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस शादी में विक्की कौशल, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन समेत तमाम सेलेब्स शामिल हुए और नए जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।