सुनील शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, हालांकि 2020 में उनकी 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं । इनमें दो तमिल और एक हिंदी फिल्म है । आज सुनील शेट्टी अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । 90 के दशक के हिट हीरो रह चुके सुनील ने अब तक 110 फिल्मों में काम किया है । अब सुनील फिल्मों में अपनी दूसरी इनिंग शुरू करने जा रहे हैं ।
सुनील के फिल्मी करियर में तो कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उनका साइड बिजनेस दिनों-दिन तरक्की करता रहा । सुनील शेट्टी के कई रेस्त्रां और कपड़ों का व्यापार है । वहीं उनकी पत्नी माना शेट्टी के डेकोर सेंटर हैं । सुनील शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही माना से शादी कर ली थी । 25 की उम्र में करियर शुरू करने वाले सुनील की पहली फिल्म 'बलवान' थी । इस फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था ।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बलवान' में सुनील शेट्टी के साथ काम करने के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि सुनील शेट्टी उस वक्त न्यूकमर थे। आखिर में दिव्या भारती ने सुनील के साथ ये फिल्म साइन की। हिंदी के अलावा सुनील ने मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है । सुनील फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं ।
सुनील ने 'हेरा-फेरी', 'ये तेरा घर ये मेरा घर', 'गोपी-किशन' और 'वेलकम' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया । साल 2001 में आई फिल्म 'धड़कन' के लिए सुनील को बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था । एक दशक तक बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद सुनील का करियर नीचे जाने लगा । उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं तो मेकर्स ने उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों में कास्ट करना शुरू कर दिया ।
फैन ने पूछा क्या आप दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं, टाइगर ने कहा- 'मेरी औकात नहीं है भाई'
सुनील भी बॉलीवुड में बने रहने के लिए फिल्में करते रहे लेकिन बात नहीं बनी । फिलहाल वो अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं । सुनील शेट्टी का एक प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर भी है । सुनील ने फिल्म 'खेल', 'रक्त' और 'भागम भाग' जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं । सुनील का FTC नाम से एक ऑनलाइन वेंचर भी है । यह बॉलीवुड को नए टैलेंट खोजकर देता है । मुंबई में सुनील का Mischief Dining Bar और Club H20 नाम से क्लब भी हैं ।