कंगना रनौत निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी बनेंगी। कंगना ने भले ही अभिनेत्री के रूप में खुद को जमा लिया परंतु इधर बड़े सितारों ने उनसे दूरी बना ली है। बड़े सितारों से अक्सर उनकी पटती नहीं है। चाहे संजय दत्त रहे हों या सैफ अली खान और शाहिद कपूर। रज्जो, रिवॉल्वर रानी, क्वीन से लेकर सिमरन तक उन्हें कम नामचीन या गुमान नायकों के साथ आना पड़ा है।
अब अश्विनी की फिल्म में भी कंगना के साथ कोई बड़ा स्टार नहीं दिखेगा। खबर है कि 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड बने सुमित व्यास के साथ कंगना अश्विनी की फिल्म में रोमांस करती दिखेंगी। अभी कंगना 'मैंटल है क्या' की शूटिंग लंदन में कर रही हैं और वहां से लौटने के बाद 'मणिकर्णिका' को रिलीज तक पहुंचाने में लगेंगी।
अश्विनी की फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी। इसके लिए अगस्त से वर्कशॉप लगाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार निर्माता-निर्देशक ने कंगना के अपोजिट रोल के लिए सुमित से दो मुलाकातें की हैं और वह फिल्म के लिए सहमत हो गए हैं। सुमित कंगना के फैन हैं और कंगना भी उनके काम की पहले तारीफें कर चुकी हैं। कंगना इस फिल्म की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगी।
कंगना रनौत निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी बनेंगी। कंगना ने भले ही अभिनेत्री के रूप में खुद को जमा लिया परंतु इधर बड़े सितारों ने उनसे दूरी बना ली है। बड़े सितारों से अक्सर उनकी पटती नहीं है। चाहे संजय दत्त रहे हों या सैफ अली खान और शाहिद कपूर। रज्जो, रिवॉल्वर रानी, क्वीन से लेकर सिमरन तक उन्हें कम नामचीन या गुमान नायकों के साथ आना पड़ा है।
अब अश्विनी की फिल्म में भी कंगना के साथ कोई बड़ा स्टार नहीं दिखेगा। खबर है कि 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड बने सुमित व्यास के साथ कंगना अश्विनी की फिल्म में रोमांस करती दिखेंगी। अभी कंगना 'मैंटल है क्या' की शूटिंग लंदन में कर रही हैं और वहां से लौटने के बाद 'मणिकर्णिका' को रिलीज तक पहुंचाने में लगेंगी।
अश्विनी की फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी। इसके लिए अगस्त से वर्कशॉप लगाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार निर्माता-निर्देशक ने कंगना के अपोजिट रोल के लिए सुमित से दो मुलाकातें की हैं और वह फिल्म के लिए सहमत हो गए हैं। सुमित कंगना के फैन हैं और कंगना भी उनके काम की पहले तारीफें कर चुकी हैं। कंगना इस फिल्म की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगी।