विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Sulochana Latkar On screen mother of Amitabh Dharmendra and Dilip Kumar hospitalized in critical condition

Sulochana Latkar: अमिताभ, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन मां का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sun, 04 Jun 2023 06:01 PM IST
सार

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है।

Sulochana Latkar On screen mother of Amitabh Dharmendra and Dilip Kumar hospitalized in critical condition
अमिताभ और दिलीप कुमार के साथ सुलोचना - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार
Follow Us

सिनेमा जगत से एक विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी। बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री सुलोचना लाटकर की तबियत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद 94 साल की अभिनेत्री को दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुलोचना का निधन हो गया है।   


काफी समय से सांस की बीमारी से थीं पीड़ित
सुलोचना लाटकर पिछले कुछ महीनों से सांस की बीमारी से पीड़ित थीं। उनका काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके दामाद ने सुलोचना के निधन की पुष्टि की है। उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभा देवी स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मराठी फिल्मों में भी किया काम
मार्च में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब यह बात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पता चली तो उन्होंने अभिनेत्री के इलाज में मदद की थी। सुलोचना लाटकर को जब मार्च में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुलोचना दीदी के इलाज का सारा खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से देने का निर्देश दिया था। सुलोचना लाटकर ने अब तक कई मराठी फिल्मों में काम किया था। उनकी प्रसिद्ध मराठी फिल्मों में 'मराठा तितुका मेलवावा', 'मोलकरीण', 'बाला जो रे', 'सांगते ऐका', 'ससुरवास', 'वाहिनी ची बंगद्या' का नाम शामिल है। इसके साथ ही सुलोचना ने ढेरों हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।

बनी अमिताभ-धर्मेंद्र की ऑन-स्क्रीन मां
आपको बता दें, वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर ने 94 वर्ष की थीं। इन्होंने कई सारी फिल्मों में अमिताभ की मां का रोल निभाया था। इन फिल्मों में 'रेशमा और शेरा', 'मजबूर' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र के साथ भी काम किया था। अमिताभ बच्चन कई बार अपने ब्लॉग में भी उनका जिक्र कर चुके हैं। सुलोचना लाटकर ने तकरीबन 250 हिंदी और 50 मराठी फिल्मों में अभिनय कर अपना योगदान दिया था। वह अपने समय की प्रसिद्ध अदाकार थीं।

पीएम ने जताया शोक
एक्ट्रेस सुलोचना के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'सुलोचना जी के निधन से भारतीय सिनेमा में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है। उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया और उन्हें कई पीढ़ियों के लोगों का प्रिय बना दिया। उनके अभिनय के माध्यम से उनकी सिनेमाई विरासत जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।'

विज्ञापन
Fouja Movie Review: बड़ा संदेश देती छोटे बजट की फिल्म ‘फौजा’, पवन मल्होत्रा की अदाकारी का दिखा अलहदा अंदाज

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें