{"_id":"647d801d5ba2505c6803dce9","slug":"sulochana-latkar-dead-body-reached-at-her-residence-last-rites-to-be-held-in-mumbai-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sulochana Latkar: सुलोचना लाटकर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sulochana Latkar: सुलोचना लाटकर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:57 AM IST
उनके निधन के बाद अभिनेत्री का पार्थिव शरीर उनके आवास 'प्रभा देवी' में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोग एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का बीते दिन (रविवार) को निधन हो गया था। वह 94 साल की थीं। उम्र संबंधित बीमारियों से वह लंबे समय से जूझ रही थीं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलोचना बीते कई महीनों से श्वास की समस्या से पीड़ित थीं।
सुलोचना का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में शाम करीब 5.30 बजे हुआ। वरिष्ठ अदाकारा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उन्हें तिरंगे में लिपटे पूरे राजकीय सम्मान से नवाजा गया। राजकीय अंत्येष्टि प्रोटोकॉल के अनुसार, सुलोचना के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क श्मशान घाट ले जाने से पहले, उनके शरीर को उनके दादर निवास पर तिरंगे में लपेटा गया था। पुलिस तोपों की सलामी सहित पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सुलोचना का अंतिम संस्कार हुआ। Hansal Mehta: 'स्कूप' में बड़े स्टार को कास्ट करने का नहीं था हंसल पर कोई दबाव, निर्देशक ने किया बड़ा खुलासा
पीएम मोदी ने जताया दुख
बता दें कि सुलोचना के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में शोक का माहौल है। कई मशहूर सितारों और राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'सुलोचना जी के निधन से भारतीय सिनेमा में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है। उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया और उन्हें कई पीढ़ियों के लोगों का प्रिय बना दिया। उनके अभिनय के माध्यम से उनकी सिनेमाई विरासत जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।' Monday Flashback: कभी शराब के नशे में डूबे रहते थे महेश भट्ट? इस घटना के बाद लिया था छोड़ने का फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किए अंतिम दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सुलोचना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोमवार को अभिनेत्री के आवास पर पहुंचकर सीएम शिंदे ने उनके अंतिम दर्शन किए।
Maharashtra CM Eknath Shinde pays tribute to Veteran actor Sulochana Latkar, who passed away yesterday at the age of 94
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।