Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Stardom Ranbir Kapoor will feature in Aryan Khan web series Shah Rukh Khan and Ranveer Singh is also a part
{"_id":"647d67c06fdb325676090825","slug":"stardom-ranbir-kapoor-will-feature-in-aryan-khan-web-series-shah-rukh-khan-and-ranveer-singh-is-also-a-part-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' में होगा इस सुपरस्टार का कैमियो, शाहरुख-रणवीर भी होंगे हिस्सा?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' में होगा इस सुपरस्टार का कैमियो, शाहरुख-रणवीर भी होंगे हिस्सा?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Mon, 05 Jun 2023 10:12 AM IST
आर्यन खान वेब सीरीज 'स्टारडम' के साथ अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान और रणवीर सिंह के बाद इससे एक और बड़े स्टार के जुड़ने की जानकारी मिली है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने करियर के साथ-साथ अपने बच्चों की सफलता को देखकर भी एक प्राउड पिता का फील ले रहे हैं। एसआरके की बेटी सुहाना खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, उनके बड़े बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। आर्यन इन दिनों अपनी डायरेक्शनल डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह छह पार्ट की सीरीज जबसे शुरू हुई है, तबसे चर्चाओं में है। वहीं, अब इसके स्टारकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीरीज से इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे के जुड़ने की जानकारी है।
'स्टारडम' में होगा रणबीर का कैमियो!
आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज 'स्टारडम' का पहला शेड्यूल शुरू हो गया है। बीते दिन शाहरुख खान भी शूटिंग सेट पर पहुंचकर अपने बेटे को बधाई देते नजर आए थे। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में इंडस्ट्री के 'रॉकस्टार' यानी रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं रणबीर के जरिए वर्ली के सेंचुरी मिल्स में शो के लिए अपना कैमियो शूट किए जाने की भी जानकारी है।
खबरें तो यह तक हैं कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' पर प्रोडक्शन फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रहा है। हालांकि, रणबीर ने आर्यन की सीरीज में कैमियो को शूट करने के लिए उस दिन योजना रद्द कर दी थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस शो में लक्ष्य लालवानी हैं। इस सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह के भी नजर आने की रिपोर्ट है।
जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज 'स्टारडम' का प्रीमियर अगले साल ओटीटी पर होगा। कैमरे के पीछे से आर्यन खान धमाल मचाने को तैयार हैं। वहीं, शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। इस म्यूजिकल फिल्म में सुहाना के अलावा अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।