Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sonu Sood requests Indian government to set up relief fund for the victims of Odisha train accident
{"_id":"647c8fffa145ec6a0e0c1535","slug":"sonu-sood-requests-indian-government-to-set-up-relief-fund-for-the-victims-of-odisha-train-accident-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sonu Sood: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए सोनू ने उठाया कदम, सरकार से की राहत कोष स्थापित करने की अपील","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonu Sood: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए सोनू ने उठाया कदम, सरकार से की राहत कोष स्थापित करने की अपील
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sun, 04 Jun 2023 08:24 PM IST
बीते दिन ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से पूरा देश सदमे में है। देशभर में इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इस आकस्मिक हादसे ने सभी को परेशान कर दिया है। बीते दिन कई हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के लिए दुख व्यक्त किया। इन्हीं में से एक 'देश के हीरो' के नाम से फैंस के बीच मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी शामिल हैं। सोनू सूद ने दुख व्यक्त करने के साथ ही भारत सरकार से एक खास अपील भी की है। चलिए जानते हैं कि आखिर सोनू सूद ने क्या कहा..
सोनू सूद
- फोटो : social media
अभिनेता सोनू सूद ने त्रासदी के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक दिल को छूने वाला संदेश साझा किया है। अभिनेता ने अपना ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हम लोग ट्वीट करते हैं, शोक दिखाते हैं फिर अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन उन सभी लोगों का क्या जो रोजी-रोटी के लिए घर छोड़कर दूसरे शहर में चले गए थे, कई परिवार गायब हो गए, क्या वे फिर कभी खड़े हो पाएंगे।'
Heartbroken by the news of the train tragedy in Odisha. Heartfelt deepest condolences 💔🙏
Time to show our support and solidarity for the unfortunates. 💔#OdishaTrainAccident 🇮🇳 pic.twitter.com/ZfuYYp8HK9
सोनू ने आगे राजनेताओं से दोषपूर्ण खेल में उलझने से बचने का आग्रह किया और सरकार से विशेष रूप से प्रभावितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने की मांग की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं सभी से कहता हूं कि उनके लिए कुछ करें, राज्य सरकारें, केंद्र सरकार कुछ ऐसी नीतियां बनाएं जो भविष्य के लिए एक मिसाल कायम करें।'
सोनू सूद
- फोटो : social media
आपको बता दें, सोनू सूद कोरोना काल में मजदूरों के लिए भगवान बनकर सामने आए थे। अभिनेता ने मजदूरों से लेकर जरूरतमंद लोगों तक की हर संभव मदद की थी। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता की दरियादिली देखकर लोगों ने उन्हें अपना रियल हीरो मान लिया है। सोनू सूद अब भी अक्सर लोगों की मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं। सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'फतेह' में काम करते दिखाई देंगे, जिसका एलान हाल ही में किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।